भारत के लोग हमेशा ये दावा करते मिल जायेंगे कि वो दिन पे दिन विकसित होते जा रहे हैं। अब वो उस रुढ़िवादी सोच से कहीं आगे जा निकल चुके हैं जो लड़कियों को घर में बाँध के रखती थी। खासकर देश का युवा वर्ग आपको हमेशा ये दावे करता हुआ मिलेगा कि वो अब लड़कियां को अपने समान ही मानता है, उनको उतना ही काबिल मानता है जितना कि वो इपने आप को मानता है लेकिन क्या आप जानते हैं आज सच्चाई इससे कुछ और ही है आइये हम आपको बताते हैं कि क्या है हमारे इस समाज की असलियत।
आज 21वीं सदी की एक लड़की जब दुकान पर कंडोम मांगने जाती है तो जानते हैं उसके साथ क्या होता है ? आप सही अंदाजा लगा रहे हैं दुकानवाला उसे कंड़ोम तो दे देता है लेकिन उसके चारों और के लोग उस लड़की को कैसे देखते हैं ये आपको इस वीडियो को देखकर पता चल जायेगा। बड़े से लेकर छोटे तक और महिलाओं से लेकर आदमियों तक सब उसको ऐसे देखते हैं जैसे कि उसने कोई बम मांग लिया हो। प्रैंकबाज यू-ट्यूब चैनल द्वारा किए गए एक सोशल एक्सपेरिमेंट में हमे ये देखने को मिलता है आज भी सच्चाई कुछ और ही है।