गूगल ने कुछ दिनों पहले एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें बाप-बेटे के रिश्ते के माध्यम से दिखाया गया है कि आप कैसे गूगल एप का सही तरह से यूज कर सकते है। हम गारंटी कर सकते हैं कि वीडियो को देख के आप इतना भावुक हो जायेंगे कि आप अपने पिता को एक बार कॉल करके बात जरुर करेंगे। फिल्म मसान और रमन राघव 2.0 में काम चुके विक्की कौशल इसमें बेटे की भूमिका में नजर आ रहे हैं।
असल में विक्की अपने पिता को मुंबई घुमाने ले जाना चाहते हैं लेकिन उनकी मां बताती हैं कि उनके पिता मुंबई नहीं जायेंगे क्योंकि वो एक हीरो बनना चाहते थे लेकिन विक्की के दादा जी नें उन्हें जाने की इजाजत नहीं दी। बस इसी कारण उन्होंने मुंबई से दूरी बना ली और फिर कभी मुंबई नहीं गये।
इसके बाद विक्की कैसे अपने पिता को मुंबई लेकर जाते हैं , कैसे वो अपने पिता के चेहरे पर मुस्कान लाते हैं यह आप वीडियो में ही देखे तो ज्यादा अच्छा लगेगा। लेकिन हम आपको बताना चाहेंगे कि जो कुछ एक फिल्म में होता है 6 मिनट के इस वीडियो में वो सब आपको मिलेगा। इमोशन का तड़का लगा कर कैसे गूगल ने आपको अपनी एप के बारे में बताया है वो काबिले तारीफ हैं।