50 दिन बाद भी ‘बाहुबली 2’ देश के तमाम थिएटरों में अभी भी धमाल मचा रहा है। इस फिल्म ने ना सिर्फ आए दिन बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े बल्कि लगता है कि फैंस के सर से बाहुबली के जादू का हैंगओवर अभी तक उतरा नहीं है। अगर आप भी प्रभास की फिल्म के दीवाने हो गए है तो आपको बता दें कि सिर्फ आप ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के कई सितारे भी इस लिस्ट में शामिल है। कल रात ही करण जौहर के घर पर एक पार्टी रखी गई जहाँ प्रभास और राणा दुगबती के अलावा सिदार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट और वरुण धवन भी मौजूद थे।

पार्टी के दौरान सभी ने खूब मस्ती की इतना ही नहीं इस पार्टी की एक शानदार तस्वीर भी सामने आ चुकी है जोकि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। दरअसल पार्टी के दौरान प्रभास और वरुण ने इस तस्वीर से साफ हो गया है कि सबने पार्टी में जमकर मस्ती की है। तस्वीर में आप देखेंगे कि वरुण प्रभास को पीछे तलवार मार रहे है। वरुण प्रभास को तलवार से उसी तरह मार रहे है जैसे बाहुबली 2 में प्रभास के किरदार बाहुबली के मामा कटप्पा ने मारा था। बता दें कि इस तस्वीर को खुद वरुण ने अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है। इस तस्वीर को आप नीचे देखें…
#bahubali . Did only what #katappa did before this. #Prabhas is really cool and down to earth more power to him but iv got his sword now. pic.twitter.com/2EtAl98b1D
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) June 20, 2017
प्रभास की बात करें तो कल शाम ही वह मुबंई एयरपोर्ट पर नजर आए थे और तभी से अनुमान लगाया जा रहा था कि वह यहाँ पर करण से मिलने आए हैं। साथ ही कई ऐसी भी रिपोर्ट्स सामने आई जिसमें कहा गया कि प्रभास मुबंई में अपनी अगली फिल्म ‘साहो’ की शूटिंग के लिए आए हैं। बता दें कि ‘बाहुबली 2’ के बाद एक्शन से भरपूर ‘साहो’ में में आपको फिर से प्रभास और अनुष्का शेट्टी की जोड़ी एक साथ देखने को मिलेगी। फिलहाल तो आप हमें बताइए कि वरुण और प्रभास की ये तस्वीर आपको कैसी लगी?
बॉलीवुड दुनिया से जुड़ी जानकारियां जानने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें। साथ ही को यह खबर कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बतायें। आपके सहयोग के लिए बॉलीवुड खबरें टीम आपका शुक्रिया करती है और हम आशा करते हैं के आपका दिन शुभ रहे।