जैसे जैसे 25 जून करीब आ रहा है लोगों की धड़कने बढ़ती ही जा रही है। अब आप सोच रहे होंगे कि हम ऐसा क्यों कह रहे है? अरे जनाब भूल गए इसी दिन तो सलमान खान की मचअवेटेड फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के ट्रेलर को आपने देख लिया और अबतक फिल्म के तीन गाने भी रिलीज हो चुके है लेकिन एक गाने में भी हमने सलमान और फिल्म की हिरोइन जूजू को साथ नहीं देखा। अगर आप इन दोनों को साथ देखना चाहते है तो बस इंतजार की घड़ियाँ खत्म होने वाली है।
जी हाँ इस फिल्म का अगला यानि कि चौथा गाना ‘मैं अगर’ का टीजर रिलीज हो चुका है। बता दें कि यह एक रोमांटिक गाना होगा और इसमें हमें सलमान और जूजू की जबरजस्त केमेस्ट्री देखने को मिलेगी। इस गाने की सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस गाने को आतिफ असलम ने अपनी आवाज दी है। गाने के टीजर को फिल्म के निर्देशक कबीर खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है।
कबीर का ट्वीट यहाँ देखें:-
Here’s to a never seen before side of #Tubelight!#MainAgarTeaser out now – https://t.co/Su4z328UU1 @BeingSalmanKhan @sonymusicindia
— Kabir Khan (@kabirkhankk) June 13, 2017
हम जानते है कि इस टीजर को देखने के बाद आपकी बेताबी और भी बढ़ गई है। खैर बात करें इस फिल्म की कहानी की तो यह साल 1962 के दौरान हुए इंडो-चाइना के युद्ध के इर्द गिर्द घूमती है। फिल्म में सोहेल खान, दिवंगत ओमपुरी, मार्टिन रे और जीसान आयूब मुख्य भूमिका में है। इस फिल्म में शाहरुख खान का कैमियो भी है। हमें जरुर बताएं कि इस गाने का टीजर आपको कैसा लगा?
बॉलीवुड दुनिया से जुड़ी जानकारियां जानने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें। साथ ही को यह खबर कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बतायें। आपके सहयोग के लिए बॉलीवुड खबरें टीम आपका शुक्रिया करती है और हम आशा करते हैं के आपका दिन शुभ रहे।