टाइगर श्रॉफ वैसे तो बहुत सोच-समझ कर बोलते हैं लेकिन लगता है कि उन्होंने इस बार मीडिया को ऐसा मसाला दे दिया है कि आने वाले काफी दिन उनके लिए आसान नहीं होने वाले हैं। असल में वो इस समय अपनी आने वाली फिल्म मुन्ना माइकल के लिए प्रमोशन में बिजी हैं, जिसके सिलसिले में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी हीरोइनों को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। मुंबई मिरर को दिए अपने इंटरव्यू में टाइगर श्रॉफ ने अपनी हीरोइनों को पैडिंग करार दिया है। हम समझ रहे है कि आप टाइगर का पूरा बयान जानना चाहते हैं और यह जानना चाहते है कि आखिर उन्होने ऐसा क्यों कहा ?

तो आपको बता दें कि जब उनसे यह पूछा गया कि क्या उनकी आने वाली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में जाहन्वी कपूर और अनन्या पांडे हैं ? तो उनका कहना था, ‘जब मैं अपने से किसी जूनियर के साथ काम कर रहा होता हूं तो मुझे पता है कि सामने वाले के दिमाग में क्या चल रहा होता है। मैंने कभी भी यह नहीं सोचा कि मुझे किसी स्टेब्लिश हीरोइन के साथ ही काम करना है, हांलाकि मैंने श्रद्धा और जैकलीन के साथ काम किया है। मैं कभी भी फिल्म की कास्टिंग को लेकर चिंता नहीं करता हूं। मुझे फर्क नहीं पड़ता है कि मेरे साथ कौन काम कर रहा है। मेरे लिए फिल्म की स्क्रीप्ट और मेरा किरदार मैटर करता है।’

अगर टाइगर के इस बयान को देखा जाए तो लगता है कि टाइगर कहना तो अच्छा चाह रहे थे लेकिन बोलते हुए उनके मुंह में पैडिंग शब्द अचानक आ गया होगा। यह कहा जा सकता है कि टाइगर अपने इस बयान को कुछ अच्छी तरह से बोल सकते थे। हम उम्मीद करते है कि आने वाले वक्त में वो और सावधानी बर्तेंगे।
बॉलीवुड दुनिया से जुड़ी जानकारियां जानने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें। साथ ही को यह खबर कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बतायें। आपके सहयोग के लिए बॉलीवुड खबरें टीम आपका शुक्रिया करती है और हम आशा करते हैं के आपका दिन शुभ रहे।