बॉलीवुड में असली दोस्ती का पता एक दुसरे के प्रोजेक्ट्स को बढ़ावा देने से भी चलता है और इसका सबसे बेहतरीन उदाहरण सलमान खान और शाहरुख़ खान ने दिया । उन्होंने एक दूसरे की फिल्म के ट्रेलर अपनी फिल्म के साथ जारी किया जैसे सुल्तान का ट्रेलर फैन के साथ और रईस का ट्रेलर बजरंगी भाईजान के साथ। हमारा सबसे पसंदीदा प्रमोशन अभी औपचारिक तौर पर नहीं है लेकिन अगर आप इसके बारे में जानेंगे तो आप भी समझ जायेंगे कि क्यों यह प्रमोशन हमारा पसंदीदा प्रमोशन है।

11-June-2017 को शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने अपने ऑफिसियल इन्स्टाग्राम अकाउंट से एक विडियो जारी किया जिसमे करण जौहर, मनीष मल्होत्रा शिल्पा शेट्टी और श्रीदेवी नज़र आ रही हैं, शमिता शेट्टी विडियो का हिस्सा नहीं बन पाईं क्योंकि वह इसे शूट कर रहीं थीं। विडियो में शिल्पा ने श्रीदेवी की फिल्म ‘मॉम’ को प्रोमोट किया और विडियो में सभी दोस्तों की मस्ती बहुत ही अच्छी लग रही है, बॉलीवुड सितारों के ऐसे पल हमें बहुत कम देखने को मिलते हैं। विडियो के बीच में ही श्रीदेवी ने कहा ‘करण मेरी लाइट को कवर कर रहे हैं’ जिसको सुनते ही करण दूसरी ओर जाकर शर्म से बैठ गए और जैसे ही शमिता ने कैमरे का रुख करण की ओर किया तो वह एक दम अटेंशन हो गए। इस वाकये के बाद तो जैसे महफ़िल के में असली रंग ही चढ़ा, आप भी देखिये और हमें बताइए।
हालांकि विडियो में हमे सभी की मस्ती बखूबी दिखाई दे रही है फिर भी पोस्ट करते हुए शिल्पा ने अपने फैन्स के लिए बताया कि यह विडियो करण जौहर द्वारा निर्देशित है जिसको शमिता शेट्टी ने शूट किया है और वह सभी करण जौहर के यहाँ बहुत मस्ती कर रहे हैं साथ ही मनीष मल्होत्रा शिल्पा को ज्यादा खाना खिलने में जुटे हुए है। शिल्पा ने विडियो का नाम सन्डे बिंग बताया और पोस्ट करते हुए उन्होंने कुछ हैश टैग का भी उपयोग किया जिनमे से कुछ हैं – sundaybinge, mom, goodtimes, momandmominthehouse, laughs
हमें उम्मीद है कि हमारी इस रिपोर्ट सी आप यह भी समझ ही गए होंगे के जब फ़िल्मी सितारे मिलते हैं तो वह भी आम लोगों की तरह मस्ती मज़ाक करते हैं।
बॉलीवुड दुनिया से जुड़ी जानकारियां जानने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें। साथ ही को यह खबर कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बतायें। आपके सहयोग के लिए बॉलीवुड खबरें टीम आपका शुक्रिया करती है और हम आशा करते हैं के आपका दिन शुभ रहे।