सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट को लेकर बॉलीवुड के गलियारों में इस समय काफी चर्चायें चल रही हैं। दोनों के बारे में खबरें आ रही हैं कि ये दोनों इस समय एक दूसरे को डेट कर रहे हैं लेकिन इस बात पर सिद्धार्थ मल्होत्रा का जवाब काफी चौंकाने वाला है। अंग्रेजी न्यूज पेपर इंडियन एक्सरप्रेस को दिए अपने इंटरव्यू के दौरान सिद्धार्थ ने कहा, “आलिया और मेरे रिलेशन की बात काफी पुरानी बात हो गई है। ये सब सिर्फ अफवाहें हैं, जिनको अब मैं सिरियस नहीं लेता हूं। इस समय मैं अपना बैचलरहुड इन्जॉय कर रहा हूं और मैं खुश हूं। जहां तक रही आलिया की बात तो हम लोग काफी अच्छे दोस्त हैं।”
जहां कुछ दिन पहले तक दोनों के रिलेशन में होने की खबरें आ रहीं थीं, वहां सिद्धार्थ मल्होत्रा का ये बयान काफी चौंकाने वाला है। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ये इंटरव्यू अपनी आने वाली फिल्म बार-बार देखो के प्रमोशन के लिए दिया था। सिद्धार्थ ने इंटरव्यू के दौरान अपने सीनियर एक्टर अक्षय कुमार की तारीफ भी की और कहा, “जैसे वो पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को एड्जस्ट करते हैं, मैं उससे काफी प्रभावित हूं। जब मैं अपना परिवार शुरु करुंगा तो मैं भी उनके ही कदमों को फॉलो करना चाहूंगा।”
आपको बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कटरीना कैफ स्टारर बार-बार देखो इस शुक्रवार 9 तारीख को सिनेमाघरों में लगेगी। इस फिल्म में दोनों कलाकारों ने पहली बार एक दूसरे के साथ काम किया है। दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म को लेकर लोगों में काफी बज़ देखने को मिल रहा है। फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन्स और एक्सेल एंटरटेनमेंट ने मिलकर बनाया है और फिल्म की डायरेक्टर नित्या मेहरा हैं। जिनकी डायरेक्टर के रुप में ये पहली फिल्म है।