इन दिनों अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और अर्जुन कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसकी शूटिंग मुंबई में ही चल रही है. ऑन लोकेशन शूट की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, देखिए:-
यहां पर उस सीक्वेंस की शूटिंग की जा रही थी जिसमें श्रद्धा कपूर ट्रेन से जा रही थीं और अर्जुन कपूर ट्रेन के पीछे-पीछे भाग रहे थे.

यहां पर ये भी देखने को मिला कि ऐसे सीन्स की शूटिंग कैसे होती है.

ये फिल्म मशहूर लेखन चेतन भगत के उपन्यास ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ पर आधारित है.

मोहित सूरी द्वारा निर्देशित यह फिल्म सिनेमाघरों में अगले साल 17 मई को रिलीज होगी.

यह पहली बार नहीं है जब अर्जुन उपन्यास पर आधारित फिल्म का हिस्सा बनने जा रहे हैं. इससे पहले भी वह ‘2 स्टेट्स’ में काम कर चुके हैं. यह फिल्म भी चेतन भगत के ‘2 स्टेट्स : द स्टोरी ऑफ माय मैरिज’ उपन्यास पर आधारित थी.