बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की बीबी गौरी खान को अच्छी तरह पता हैं कि कैसे उन्हें अपने पति को खुश करना है। शाहरुख खान को हाल ही में अमेरिका के एक एयरपोर्ट पर सुरक्षा कारणों के चलते रोक लिया गया था जिस कारण वो काफी दुःखी थे और उसके बाद गौरी ने अपने सोशल मीडिया पर अपने बच्चों का फोटो शेयर किया है। इस फोटो में शाहरुख खान के तीनो बच्चे कलर करते नजर आ रहे हैं। गौरी खान ने अपने टविटर अकाउंट से यह फोटो लोगों के साथ शेयर किया हैं। बता दें कि शाहरुख खान को दूसरी बार अमेरिका में ऐसे एयरपोर्ट पर रोका गया था।
शाहरुख खान ने अपने साथ हुए इस वाकये के बाद ट्विटर पर पर ट्वीट करके लोगों को इसकी जानकारी दी थी। शाहरुख खान ने अफने पोस्ट में लिखा था कि, “सुरक्षा के मुद्दे को पूरी तरह समझता और सम्मान करता हूं, मगर हर बार अमेरिकी एयरपोर्ट पर रोके जाने पर बुरा लगता है।” शाहरुख खान ने यह ट्वीट अमेरिका के लॉस एंजलिस एयरपोर्ट पर रोके जाने से परेशान होने के बाद किया था। हालांकि इसके बाद अपने दूसरे पोस्ट में उन्होंने इस बात पर चुटकी लेते हुए कहा था कि इस कारण मैं कम से कम पोकेपॉन खेलने का तो वक्त निकाल पाया हूं।
शाहरुख खान तो कई बार अपने बच्चों के फोटो सोशल मीडिया पर शेटर कर चुके हैं लेकिन गौरी ने पहली बार अपने अकाउंट से अपने बच्चों की फोटोज शेयर की हैं। इस फोटो में शाहरुख खान के तीनो बच्चे एक फोटो में कलर करते नजर आ रहे हैं।