बॉलीवुड की सबसे सफल जोड़ियों में से एक शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण एक बार फिर से बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि डायरेक्टर आनन्द एल. राय की नई फिल्म के लिए शाहरुख खान को साइन कर लिया गया है और दीपिका पादुकोण से इसके लिए बात की जा रही है।। सूत्रों के अनुसार दीपिका पादुकोण ने भी फिल्म को फाइनल कर लिया है बस साइन करना बाकी रह गया है। अगर फिल्म को दीपिका पादुकोण साइन कर लेती हैं तो जल्द ही हम दोनों को एक बार फिर से साथ देख पायेंगे। खबरों के अनुसार इस फिल्म के लिए पहले कैटरीना कैफ से भी बात की गयी थी लेकिन कुछ कारणों से वो फिल्म को साइन नहीं पायीं थी। वैसे हम आपको बताना चाहेंगे कि डायरेक्टर आनन्द एल. राय की इस फिल्म का अभी तक कोई नाम नहीं रखा गया है।
फिल्म के डायरेक्टर आनन्द एल. राय ने बाताय है कि फिल्म पूरी तरह से एक लव स्टोरी होगी, जिसमें रोमांटिक सीन और रोमांटिक गानों की कोई कमी नहीं. होगी। इससे पहले डायरेक्टर आनन्द ने तीन फिल्में की हैं जो कि बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। आनन्द एल.राय हमेशा महिलाओं पर केन्द्रित फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं।