शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की जोड़ी जब-जब साथ आती है तो धमाल ही मचाती है। ‘रब ने बना दी जोड़ी’ और ‘जब तक है जान’ में एक साथ काम करने के बाद ये जोड़ी एक बार फिर से आपको ‘जब हैरी मेट सेजल’ के जरिए मदहोश करने आ रही है। इस फिल्म में शाहरुख पंजाबी लड़के की भूमिका में नजर आएंगे वहीं अनुष्का का किरदार एक गुजराती लड़की का है। शाहरुख और अनुष्का स्टारर इस फिल्म के तीन मिनी ट्रेलर रिलीज किए जा चुके है। इन छोटे-छोटे ट्रेलर से साफ हो चुका है कि इस फिल्म में शाहरुख और अनुष्का का किरदार बाकी फिल्मों से काफी अलग होने वाला है। अगर आपने इन तीनों मिनी ट्रेलर को अभी तक नहीं देखा है तो आप पहले इस फिल्म के ये छोटे-छोटे ट्रेलर देखें…
पहला मिनी ट्रेलर:-
दूसरा मिनी ट्रेलर:-
तीसरा मिनी ट्रेलर:-
अब तो आपको भी अंदाजा लग गया होगा कि इस फिल्म में दोनों की केमेस्ट्री काफी जबरजस्त होने वाली है। बता दें कि इस फिल्म का पहला गाना ‘राधा’ कल रिलीज होने वाला है और इस बात की जानकारी देते हुए शाहरुख ने इस गाने की पहली झलक को अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है। इस तस्वीर में शाहरुख और अनुष्का खिलखिलाते हुए नजर आ रहे है। इस गाने की पहली झलक को आप नीचे देख सकते हैं।

आपको बता दें कि इस गाने की शूटिंग प्राग के बेहतरीन लोकेशन्स में हुई है। इस फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली ने किया है और हमेशा से ही इम्तियाज लीक से हटकर कहानी को पर्दे पर उकेरते है। इम्तियाज की इस फिल्म में संगीत प्रीतम ने दिया है। प्रीतम और इम्तियाज काफी लम्बे समय के बाद इस फिल्म के जरिए एक साथ जुड़ रहे है। इससे पहले प्रीतम ने इम्तियाज की दो फिल्मों जब वी मेट और लव आजकल में संगीत दिया है। कमेंटबॉक्स में हमें बताएं कि ‘जब हैरी मेट सेजल’ के पहले गाने को सुनने के लिए आप कितने एक्साइटेड है?
बॉलीवुड दुनिया से जुड़ी जानकारियां जानने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें। साथ ही को यह खबर कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बतायें। आपके सहयोग के लिए बॉलीवुड खबरें टीम आपका शुक्रिया करती है और हम आशा करते हैं के आपका दिन शुभ रहे।