बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान एक बार फिर से छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं और लोगों को गुदगुदाने के लिए अपना हिट शो बिग बॉस-10 लाने जा रहे हैं। इस शो का पहला प्रोमो कुछ दिन पहले रिलीज हुआ था जिसमें सलमान खान एक ऐस्ट्रोनॉट के रुप में नजर आ रहे थे। और हाल में सलमान खान के इस शो का दूसरा प्रोमो भी लांच हो गया है। इस प्रोमों में सलमान खान फिर से दंगल में नजर आ रहे हैं। अरे आप थोड़ा गलत समझ गए, सलमान दंगल में तो हैं लेकिन इस बार वो सुल्तान बन कर लड़ नहीं रह हैं बल्किन दर्शन बन कर देख रहे हैं।
खबरें हैं कि सलमान खान का इस शो में इस बार आम लोग हिस्सा लेने जा रहे हैं और सलमान खान के शो का ये प्रोमो इस बात की गवाही देता नजर आ रहा है कि शो में इस बार आप लोगों हिस्सा लेंगे। प्रोमों मे सलमान खान कहते नजर आ रहे हैं, “जो कभी न देखा वो होगा इस बार,आयेंगे चित्रकार,पत्रकार या बेचने वाले अखबार। ये आप ही का घर है यार।” इस बार शो की टैग लाइन है, इस बार शो में सबकुछ जरा हटके होगा। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि शो में इस बार कितना कुछ कमाल होने वाला है।
Kyunki Yeh Aap hi Ka Ghar hai ! @BeingSalmanKhan #BiggBoss10 @BiggBoss @iamappyfizz @oppomobileindia @Maruti_Corp pic.twitter.com/nAHvcMeE40
— Raj Nayak (@rajcheerfull) September 3, 2016
वैसे इस समय सलमान खान की आने वाली फिल्म ट्यूबलाइट की शूटिंह भी चल रही हैं और वो अपने छोटे भाई सोहेल की आने वाली फिल्म फ्रिकी अली के प्रमोशन में भी नजर आ रहे हैं। हाल में सोहेल द्वारा ऋतिक के ऊपर किया गया कमेंट काफी चर्चा में रहा था।