बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान अब चाइना की एक्ट्रेस के साथ काम करने की तैयारी में हैं। इतना ही नहीं सलमान उस अदाकारा के संग रोमांस करते हुए भी नजर आ सकते हैं। दरअसल सलमान खान एक बार फिर कबीर खान की फिल्म में काम करने की तैयारी में हैं।
कबीर खान की इस फिल्म का नाम होगा ‘ट्यूब लाइट’ जिसकी शूटिंग लेह में शुरू हो चुकी है। कबीर खान के डायरेक्शन में बन रही यह फिल्म शुरुआत से ही सुर्खियों में रही है। सूत्रों की मानें तो फिल्म के लिए कबीर खान की पहली पसंद दीपिका पदुकोण और कटरीना कैफ थीं, लेकिन शायद बात नहीं बन सकी।
लेकिन अब इस फिल्म में सलमान के साथ कौन सी हीरोइन होंगी इस सस्पेंस से पर्दा उठ चुका है। सलमान पहली बार पर्दे पर चीइनीज एक्ट्रेस जू जू (Zhu Zhu) के साथ रोमासं करते नजर आएंगे। यह एक इंडो चाइनीज फिल्म होगी। सलमान इससे पहले कबीर खान के साथ ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘एक था टाइगर’ में भी काम कर चुके हैं।
चर्चा है कि फिल्म की कहानी में भारत और चीन के सामाजिक-सांस्कृतिक जीवन को पिरोया जाएगा। फिल्म को दो भाषाओं में साथ शूट किया जाएगा। इसमें भारत और चीन दोनों मुल्कों के कलाकारों को लिया जा सकता है।