सुनील ग्रोवर पिछले कुछ सालों से लगातार फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। बहुत लोगों को पता नहीं होगा कि उन्होंने काफी साल पहले कौन बनेगा चंपू नामक एक शो किया था, जिसके बाद से उनकी गाड़ी लगातार पटरी पर ही चल रही है। उससे पहले वो किसी-किसी फिल्म में साइड अदाकार के रुप में दिखाई दिया करते थे। कौन बनेगा चंपू से सुनील ग्रोवर ने धीरे-धीरे लोकप्रियता हासिल करना शुरु की, जो कि आज चरम पर पहुंच गई है। खास करके कपिल शर्मा के शो के बाद तो वो लोगों को दिलों में बसने लगे हैं। कपिल शर्मा के शो ने उन्हें ऐसी लोकप्रियता दी, जो शायद बहुत बड़े-बड़े हीरोज़ को भी हासिल नहीं हो पाती है।
यह वजह है जब उन्होंने कपिल शर्मा का शो छोड़ने का फैसला लिया तो करोड़ों लोग निराश हो गए। इसकी वजह साफ थी कि भले ही शो कपिल शर्मा के नाम से चल रहा हो लेकिन उस शो की जान सुनील ग्रोवर ही हुआ करते थे। उनका डॉक्टर गुलाटी वाला किरदार इतना मशहूर हुआ है कि लोग उसको आज तक मिस कर रहे हैं। हालांकि हाल में सुनील ने सलमान खान के साथ एक शो रिकॉर्ड किया है, जिसमें वो डॉक्टर गुलाटी के किरदार में दिखाई दे रहे हैं। इससे न केवल लोग बल्कि सलमान खान भी काफी खुश नजर आ रहे हैं।

सुनील ग्रोवर के साथ शो शूट करके सलमान खान ने फिल्म पत्रकार अनुपमा चोपड़ा के साथ एक शो रिकॉर्ड किया है। उस शो में सलमान खान ने सुनील ग्रोवर की दिल खोल के तारीफ की है और यहां तक कह डाला है कि जब वो उन्हें अदाकारी करते देख रहे थे तो उन्हें लगा कि एक कलाकार के तौर पर वो अभी भी कितने अधूरे हैं। सलमान खान ने अनुपमा चोपड़ा को कहा कि, ‘जब वो डॉक्टर वाले किरदार में आये तो वो कुछ खास कॉमेडी नहीं कर रहे थे, वो बस अपना किरदार निभा रहे थे लेकिन लोग दिल खोल के इंजॉय कर रहे थे। इसके बाद वो अमित जी के किरदार में आये और लोग पागल हो गए। अमित जी का किरदार जब सुनील ग्रोवर निभा रहे थे तो ध्यान देने वाली बात यह है कि उन्होंने अमित जी की आम जिंदगी से चीजें ली थीं वो कोई उनके फेमस डायलॉग नहीं बोल रहे थे।’
आप अब समझ ही सकते हैं कि जब सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा का शो छोड़ा था तो लोग क्यों इतना निराश हो गए थे। जब सलमान खान जैसा कलाकार उनकी इतनी तारीफ कर सकता है तो सुनील में कोई तो बात है, जो किसी और में नहीं।
बॉलीवुड दुनिया से जुड़ी जानकारियां जानने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें। साथ ही को यह खबर कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बतायें। आपके सहयोग के लिए बॉलीवुड खबरें टीम आपका शुक्रिया करती है और हम आशा करते हैं के आपका दिन शुभ रहे।