बाहुबली-2 के सुपरहिट होने के बाद प्रभास एकदम से भारत के सबसे बड़ी स्टार बन गए हैं। उनकी लोकप्रियता का अंदाजा आज के समय में लगाना शायद मुश्किल है। फैंस में उनकी दीवानगी का आलम यह है कि हर दिन लोग उनकी साहो को लेकर सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट शेयर करते रहते हैं। साउथ के अलावा अब तो हिन्दी ऑडियंस भी प्रभास की दीवानी हो गई है और उनके बॉलीवुड डेब्यू का इंतजार कर रही है। खबरों की मानें तो करण जौहर उनको बॉलीवुड में लांच करने का प्लान बना रहे हैं लेकिन अभी तक किसी प्रकार की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
अब प्रभास के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर जो खबर आ रही है उसके अनुसार रोहित शेट्टी अपनी नई फिल्म से उनको बॉलीवुड में लांच करे वाले हैं। खबर में यह जानकारी दी गई है कि रोहित शेट्टी इस फिल्म के लिए सलमान खान को भी लेना चाहते हैं। इससे पहले की आप इस खबर को सुनकर उत्साहित हो जायें, हम आपको बता दें कि यह खबर गलत है। रोहित शेट्टी अपनी नई फिल्म से प्रभास को बॉलीवुड मे लांच नहीं करने वाले हैं।
रोहित शेट्टी ने इस खबर को लेकर हाल में एक बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा है, ‘यह गलत खबर है, मैं पिछले तीन हफ्तों से फियर फैक्टर की शूटिंग करने के लिए स्पेन में था। मुझे खुद नहीं पता है कि यह खबर कहा से आई है।’ तो दोस्तों प्रभास अबी बॉलीवुड में डेब्यू नहीं करने वाले हैं, उनकी पहली हिन्दी फिल्म देखने के लिए आपको कुछ और दिन इंतजार करना पड़ेगा। वैसे आपको बता दें कि इस समय प्रभास अपनी फिल्म साहो में बिजी हैं। जो कि एक जबरदस्त एक्शन फिल्म होने वाली है।
बॉलीवुड दुनिया से जुड़ी जानकारियां जानने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें। साथ ही को यह खबर कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बतायें। आपके सहयोग के लिए बॉलीवुड खबरें टीम आपका शुक्रिया करती है और हम आशा करते हैं के आपका दिन शुभ रहे।