सुपरस्टार रजनीकांत की रोबोट 2 (2.0) को एस एस राजामौली की ‘बाहुबली: द कंकलुसन’ के बाद अब बॉलीवुड की अगली सबसे बड़ी फिल्म बताया जा रहा है। जैसा की हम सबको पहले से ही पता है के रजनीकांत का फिल्म में दोहरा किरदार है, चिट्टी द रोबोट और डॉक्टर वसीगारण जो कि डायरेक्टर शंकर द्वारा निर्देशित ब्लॉकबस्टर फिल्म की एक फ्रैंचाइज़ी है। पहले भी, फिल्म का फर्स्ट लुक जारी होने से पहले ही अक्षय कुमार का डराने वाला लुक ऑनलाइन लीक हुआ था। अक्षय इस फिल्म में एक नकारात्मक किरदार निभा रहे हैं जो कि एक खुरापाती वैज्ञानिक का है जिसका नाम डाक्टर रिचर्ड है।

इन सब के बाद एमी जैक्सन का रोल फिल्म में काफी ख़ुफ़िया रक्खा गया था और इसकी पैरवी भी की जा रही थी के एमी से जुडी कोई बात लीक ना हो सके लेकिन अब फिल्म के कुछ स्टिल फोटोज सामने आये हैं जो कि फिल्म के एक एक्शन सीन के हैं, और इन फोटोज में एमी दिखाई दे रही हैं। फोटोज में एमी रोबोट की ऑउटफिट में एक बड़ा ट्रक चलते दिखाई दे रही हैं जिसको चिट्टी लौटने से बचा रहा है।
#2Point0 leaked still featuring @superstarrajini and @iamAmyJackson ! pic.twitter.com/GGXkPADf1z
— Saiganesh (@im_saiganesh) June 8, 2017
अब सवाल यह पैदा होता है के क्या एमी जैक्सन फिल्म में एक महिला रोबोट का किरदार निभा रही हैं या फिर ये कोई फिल्म का ट्विस्ट है। पहले जब एमी से फिल्म में उनके रोल के बारे में पूछा गया था तो बताया था के वो महिला रोबोट का किरदार तो बिलकुल नहीं निभा रही हैं और वो अपने किरदार के बारे में ज्यादा बता भी नहीं सकती हैं, और उन्होंने कहा के ये कुछ ऐसा है जो उन्होंने पहले कभी नहीं किया। जिससे फैन्स के मन की जिज्ञासा और भी बढ़ गयी थी। अगर उनकी कही बात सच है तो आखिर वो रोबोट की ऑउटफिट में कर क्या रही हैं।
2.0 का फर्स्ट लुक यहाँ देखें:
Lyca's commitment to entertain Indian audience is manifested more strongly by our tie up for multiplexes with PVR !! pic.twitter.com/9f7UBgZojU
— Raju Mahalingam (@rajumahalingam) May 29, 2017
वैसे हम आपको बता दें की यह फिल्म 15 भाषाओँ में डब की जाएगी, जिस वजह से फिल्म की रिलीज़ डेट को इस साल दीवाली से बढ़ा कर अगले साल की कर दी गयी। 450 करोड़ के बजट के साथ 2.0 भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा लागत वाली फिल्म होगी।
बॉलीवुड दुनिया से जुड़ी जानकारियां जानने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें। साथ ही को यह खबर कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बतायें। आपके सहयोग के लिए बॉलीवुड खबरें टीम आपका शुक्रिया करती है और हम आशा करते हैं के आपका दिन शुभ रहे।