भारत और दुनिया के बाकी हिस्सों में रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने के बाद प्रभास और राणा दग्गुबति की बाहुबली-2 अब चीन में अपना जलवा दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। पहले ऐसी खबरें आयीं थीं कि यह फिल्म चीन में इस साल जुलाई तक रिलीज हो जायेगी लेकिन अब ताजा खबर के अनुसार चीन के लोगों को बाहुबली-2 के लिए सितम्बर तक का इंतजार करना होगा। जी हां, डायरेक्टर राजामौली की बहुबली-2 अब सितम्बर महीने में चीन के लोगों को देखने के लिए मिलेगी। फिल्म को लेकर चीन में काफी उत्साह है लेकिन यह बात आपको बता दें कि इस फिल्म को आमिर खान की दंगल के बराबर स्क्रीन्स नहीं मिल पायेंगी। ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के अनुसार बाहुबली-2 चीन में 4000 स्क्रीन्स के साथ रिलीज होगी।

साउथ ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला के अनुसार फिल्म बाहुबली-2 के मेकर्स अब फिल्म को चीन में प्रमोट करने का एक खास प्लान बना रहे हैं। जिससे इसकी कमाई में काफी इजाफा हो सकता है। खबर तो यह भी है कि मेकर्स इस फिल्म में चीन की ऑडियंस के मुताबिक कुछ बदलाव भी करेंगे। बाहुबली-2 की टीम ने ई-स्टार नाम की एक कम्पनी को भी हायर किया है, जिसने आमिर खान की दंगल को चीनी बाजार में डिस्ट्रीब्यूट किया था। ट्रेड को उम्मीद है कि यह फिल्म चीन में आराम से 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।
बाहुबली-2 का हिंदी ट्रेलर यहाँ देखें:-
वैसे आपको यह भी बता दें कि प्रभास और राणा दग्गुबति की बाहुबली-1 ने चीन में कुछ खास बिजनेस नहीं किया था लेकिन इस बार इसके मेकर्स को बाहुबली-2 से काफी उम्मीदे हैं। आखिरकार बाहुबली-2 ने केवल भारत में जो 1000 करोड़ का बिजनेस किया है, जिस कारण चीन में इससे अच्छी कमाई की उम्मीद लाजमी बात है।
बॉलीवुड दुनिया से जुड़ी जानकारियां जानने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें। साथ ही को यह खबर कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बतायें। आपके सहयोग के लिए बॉलीवुड खबरें टीम आपका शुक्रिया करती है और हम आशा करते हैं के आपका दिन शुभ रहे।