रनबीर कपूर और कटरीना कैफ की आने वाली फिल्म जग्गा जासूस का नया गाना जारी हुआ है। प्रीतम द्वारा कंपोज़ किए गए इस गाने को अरिजीत सिंह और अमित मिश्रा ने आवाज़ दी है। ‘गलती से मिस्टेक’ गाने को विजय गांगुली ने कोरिओग्राफ किया है और यह फिल्म का दूसरा गाना है, इससे पहले फिल्म निर्माताओं ने ‘दिल उल्लू का पठ्ठा है’ गाने को 2 Jun 2017 को जारी किया था, जिसको अभी तक यू-टयूब पर 3.5 लाख बार से ज्यादा देखा जा चुका है।
जग्गा जासूस का दूसरा गाना ‘गलती से मिस्टेक’ यहाँ देखें:
गाने में रनबीर कपूर रात के समय में हॉस्टल के बाकी लड़कों के साथ केक काटते नज़र आ रहे हैं, जिसके बाद वो हॉस्टल के सभी लड़कों को एक ही बात बार-बार बता रहे हैं के ‘यही उमर है कर ले गलती से मिस्टेक’ सुनने में यह गाना बहुत ही आनंद देय है। हम आपको बता दें कि फिल्म के इस गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्या ने लिखे हैं और रनबीर अपने चिर-परिचित अंदाज़ में डांस करते हुए और भी क्यूट लग रहे हैं। सोचने वाली बात यह है के रनबीर साहब ये कौन सी मिस्टेक की बात कर रहे हैं जो जवान होने पर ही की जा सकती है।
बॉलीवुड दुनिया से जुड़ी जानकारियां जानने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें। साथ ही को यह खबर कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बतायें। आपके सहयोग के लिए बॉलीवुड खबरें टीम आपका शुक्रिया करती है और हम आशा करते हैं के आपका दिन शुभ रहे।