शुक्रवार को श्रद्धा कपूर ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट किया जिसमे वह पति और चार बच्चों से साथ नज़र आ रही हैं। अब आप सोच रहे होंगे के श्रद्धा की तो अभी शादी ही नहीं हुई तो चार बच्चे और आखिर कौन है उनका पति, तो हम आपको बता दें कि इतना चौकने और सोचने की जरूरत नहीं है, दरअसल यह फोटो उनकी आने वाली फिल्म ‘हसीना पार्कर’ का पहला पोस्टर है जिसको श्रद्धा ने पोस्ट किया है।

पोस्ट करते हुए श्रद्धा ने लिखा के ‘वह 18 अगस्त को जारी होने वाली फिल्म हसीना पार्कर का नया पोस्टर साझा करते हुए बहुत उत्साहित हैं’ साथ ही उन्होंने पोस्ट में फिल्म निर्देशक अपूर्वा लाखिया के अलावा फिल्म अदाकार सिद्धान्त कपूर और अंकुर भाटिया को भी टैग किया जो कि फिल्म में श्रद्धा के साथ मुख्य भूमिका में हैं। श्रद्धा कपूर के इस ट्विटर पोस्ट को महज़ 1 ही दिन में 4 हज़ार के ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और 450 बार इसे री-ट्वीट किया जा चुका है।

फिल्म की बात करें तो फिल्म के निर्माता नाहिद खान हैं। फिल्म को शुरू में नाम हसीना: मुंबई की रानी दिया गया था, फिल्म की प्रमुख फोटोग्राफी फरवरी 2016 से शुरू हुई और शूटिंग 11 अक्टूबर 2016 को शुरू हुई। यह फिल्म आतंकवादी ‘दाऊद इब्राहिम’ की बहन हसीना पार्कर के किरदार पर आधारित है जिसे श्रद्धा कपूर निभा रही हैं। फिल्म में दाऊद इब्राहिम की भूमिका श्रद्धा के असली भाई और शक्ती कपूर जी सुपुत्र सिद्धांत कपूर ने निभाई है, और अंकुर भाटिया ने हसीना के पति का किरदार निभा रहे हैं।
फिल्म हसीना पार्कर का ऑफिसियल टीज़र यहाँ देखें:-
हम आपको बता दें कि फिल्म का यह टीज़र पहले ही जारी हो चुका है, जिसे अभी तक 7 मिलियन से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं।
बॉलीवुड दुनिया से जुड़ी जानकारियां जानने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें। साथ ही को यह खबर कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बतायें। आपके सहयोग के लिए बॉलीवुड खबरें टीम आपका शुक्रिया करती है और हम आशा करते हैं के आपका दिन शुभ रहे।