हाल में चल रही केआरके-करन-अजय कॉन्ट्रोवर्सी के बारे में तो आप जानते ही है। अजय देवगन ने किस तरह से एक ऑडियो क्लिप शेयर करके बॉलीवुड फिल्म प्रोड्यूसर करन जौहर पर आरोप लगाया था कि उन्होंने केआरके को फिल्म शिवाय की बदनामी करने के लिए 25 लाख रुपये दिए हैं। अजय देवगन द्वारा लगाये गये इस आरोप का खंडन करने के लिए केआरके ने कल शाम को अपने यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी थी। उसमें केआरके ने अजय देवगन के आरोपों का खंडन तो किया ही साथ में अजय देवगन को अपने अंदाज में ‘टू रुपीज मैन’ तक कह दिया है।
अजय देवगन को ‘टू रुपीज मैन’ केआरके ने उनके द्वारा दिए गए स्टेटमेंट के बाद कहा। अजय ने अपना स्टेटमेंट जारी कर कहा था कि उनका इंडस्ट्री के साथ भावनात्मक जुड़ाव है। केआरके ने अजय देवगन के इस कमेंट की खिचाई करते हुए कहा कि “अजय देवगन का इंडस्ट्री से कोई भावनात्मक जुड़ाव नहीं है और वो टू रुपीज मैन हैं।” केआरके ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी सफाई पेश करते हुए कहा कि अजय देवगन का इल्जाम गलत है। करन जौहर ने उन्हें कोई 25 लाख रुपये नहीं दिए हैं। उन्होंने 25 लाख रुपये वाली बात यूं ही कह दी थी।
आपको बता दें कि अजय देवगन ने परसो ही अपने अकाउंट से यू-ट्यूब एक से एक ऑडियो क्लिप जारी की थी जिसमें केआरके फिल्म शिवाय के प्रोड्यूसर कुमार मंगत को ये बात कहते नजर आ रहे हैं कि फिल्म प्रोड्यूसर करन जौहर ने उन्हे शिवाय की बदनामी करने के लिए 25 लाख रुपये दिए हैं। हालांकि केआरके ने फिल्म शिवाय के ट्रेलर रिलीज के बाद उसकी काफी तारीफ की थी लेकिन फिल्म ऐ दिल है मुश्किल के ट्रेलर के बाद उन्होंने शिवाय के खिलाफ ट्वीट करना स्टार्ट कर दिया।