कई दिनों से इस तरह की बातें चल रहीं थी कि फिल्म हीरोपंती से बॉलीवुड में एंट्री लेने वाले कलाकर टाइगर श्रॉफ फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के दूसरे पार्ट में दिखाई दे सकते हैं लेकिन किसी भी तरह की अधिकारिक घोषणा नहीं हो पाने के कारण इस बात पर मोहर नहीं लग पा रही थी। लेकिन अब ये साफ हो गया है कि टाइगर श्रॉफ साल 2012 में आयी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के दूसरे पार्ट में दिखाई देंगे। आज ही करने जौहर नें इने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर के इस बात की जानकारी लोगों को दी है।
आपको बता दें कि फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर का दूसरे पार्ट को करन जौहर खुद डायरेक्ट नहीं करेंगे बल्कि उनकी कम्पनी के एक डायरेक्टर पुनीत मल्होत्रा डायरेक्ट करेंगे। पुनीत मल्होत्रा इससे पहले गोरी तेरे प्यार में, आई हेट लव स्टोरी और लव का दी एंड जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं। फिल्म की बाकी कास्ट अभी तक फाइनल नहीं हो पायी है लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि इस फिल्म में सैफ अली खान की बेटी और शाहिद कपूर के छोटे भाई दिख सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो ये फिल्म सैफ अली खान की बेटी और शाहिद कपूर के छोटे भाई की बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म हो सकती है।
It's OFFICIAL….Directed by Punit Malhotra STUDENT OF THE YEAR 2 ( SOTY2) with TIGER SHROFF @iTIGERSHROFF pic.twitter.com/1pac9sYqQ9
— Karan Johar (@karanjohar) August 15, 2016
फिल्म की इस अधिकारिक घोषणा के बाद फिल्म एक्टर वरुण धवन और आलिया भट्ट ने टाइगर श्रॉप और फिल्म के डायरेक्टर पुनीत मल्होत्रा को मुबारक बाद दी हैं। आलिया ने अपने ट्वीट में लिका है कि,”टाइगर श्रॉफ के अलावा कोई और एक्टर इस फिल्म की फ्रेचाइजी को सफल रुप से आगे नहीं ले जा सकता है।”
YAY?? I wonder who the lovely girl is?? Either way no one better than @iTIGERSHROFF to take the franchise forward!!! https://t.co/UZtWEiJ6YF
— Alia Bhatt (@aliaa08) August 15, 2016
#soty2 sound great. Best of luck Punit and @iTIGERSHROFF. Im sure you will graduate with flying colours https://t.co/2kvSgvBTrb
— Varun dhawan (@Varun_dvn) August 15, 2016