भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा रुपये कमाने वाली फिल्मों में से एक बहुबली के दूसरे पार्ट को लेकर हो गयी है सबसे बड़ी घोषणा। जिसने भी बाहुबली का पहला पार्ट देखा था वो बस एक ही जबाब जानना चाहता था कि आखिर कट्टप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा। अब इसका जबाब आपसे ज्यादा दिन दूर नहीं है। जी हाँ, एम एस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म बाहुबली सीरीज की दूसरी फिल्म बाहुबली 2 के रिलीज का खुलासा हो गया है ये फिल्म 28 अप्रैल 2017 को रिलीज होने वाली है। बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर और निर्माता करण जौहर ने ये जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए लोगों के साथ शेयर की है। आपको बता दें कि फिल्म की शूटिंग अभी तक पूरी नहीं हो पायी है।
.@BaahubaliMovie The Conclusion releases on the 28th of April 2017 @arkamediaworks @Shobu_ #Prasad @dharmamovies
— Karan Johar (@karanjohar) August 5, 2016
बाताया जा रहा है कि फिल्म के साथ अब तक 500 सो ज्यादा फिल्म आर्टिस्ट जुड़ चुके हैं। फिल्म निर्माताओं के अनुसार बाहुबली के इस पार्ट में पहले पार्ट की अपेक्षा कम कम्प्यूटर ग्राफिक्स यूज हुए हैं। फिल्म को ज्यादा रियल बनाने के लिए असली सेट और प्रॉप्स का इस्तेमाल कुया जा रहा है।