बॉलीवुड में आज तक जिस-जिस ने सलमान खान से पंगा लिया है उसका क्या हश्र हुआ है ये तो हम सब जानते हैं। विवेक ओवरॉय इस बात का सबसे अच्छा उदाहरण हैं और हाल में अरिजीत सिंह कॉन्ट्रोवर्सी को कौन नहीं जानता है। इस सब के बाबजूद बॉलीवुड में कोई ऐसा है जिसने सलमान खान से पंगा लेने का जोखिम ले लिया हैं। वो और कोई नहीं सलमान खान की बचपन की खास दोस्त फराह खान हैं। फराह खान ने अपने एक इंटरव्यू में कह दिया है कि उनके पास सलमान खान के लिए काम नहीं हैं। जहां हर कोई सलमान कान के साथ काम करने को तरस रहा है वैसे में फराह का ये कमेंट कुछ ज्यादा ही अजीब लगता है।
फराह खान से हाल में एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया था कि क्या वो सलमान खान के साथ काम नहीं करना चाहती है, इस पर जबाव देते हुए फराह ने कहा कि,”मैंने अभी तक सलमान खान के लिए कुछ लिखा नहीं हैं। सलमान खान के मेरे पास अभी कोई काम नहीं हैं।” आपको बता दें कि फराह खान अभी तक इंडस्ट्री के बड़े-बड़े स्टार् के साथ काम कर चुकी है। जिनमें से अक्षय कुमार और शाहरुख खान का नाम सबसे ऊपर है।
अपने इंटरव्यू में आगे उन्होंने बताया कि, “मैं सलमान से बहुत प्यार करती हूं, वो मेरा बहुत अच्छा दोस्त है।” आपको बता दें कि सलमान खान के लिए फराह खान कई डांस नम्बर भी कोरियोग्राफ कर चुकी हैं जिनमें से मुन्नी बदनाम हुई और फेविकोल से मुख्य हैं जो कि बहुत बड़े हिट हुए थे।