वह खूबसूरत है, टैलेंटेड है और बेहतरीन अदाकारा होने के साथ-साथ वह एक अच्छी डांसर भी हैं। जी हाँ हम बात कर रहे हैं दिशा पटानी की। दिशा पटानी एक ऐसी अदाकारा है जो अपनी अदाओं से आए दिन लोगों को अपना दीवाना बनाती रहती है। दिशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और हमेशा अपनी गतिविधियों से फैंस को रुबरु कराती रहती हैं।
अभी थोड़ी देर पहले ही दिशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो को साझा किया है। इस वीडियो में वह डांस की प्रैक्टिस करती नजर आ रही हैं। बता दें कि इस वीडियो में दिशा जानी मानी कोरियोग्राफर डिम्पल गांगुली के साथ डांस की प्रैक्टिस कर रही है। इस वीडियो में दिशा के मूव्स देखकर कोई भी उनका दीवाना बन जाएगा दिशा द्वारा साझा किए गए इस वीडियो को आप नीचे देख सकते है।
खैर ऐसा पहली बार नहीं है कि दिशा ने अपने डांस प्रैक्टिस की वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा किया है इससे पहले कई बार दिशा ने अपने प्रैक्टिस के समय के कई वीडियोड को इंस्टाग्राम पर साझा किए है। नीचे हम आपके लिए उन वीडियोज में से कुछ को यहाँ शेयर कर रहे हैं।
इन वीडियोज से देखकर आप समझ तो गए ही होंगे कि दिशा अपने कथित बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ से डांस के मामले में बिल्कुल भी पीछे नही हैं। खैर दोनों को हम साथ में बेफिकरा गाने में ताल से ताल मिलाते हुए देख ही चुके है। दिशा ‘एम. एस. धोनी’ की बयोपिक के साथ ‘कुंग फू योगा’ में अपनी अदाकारी के जलवे दिखा चुकी हैं, वहीं बात करें दिशा की आगामी फिल्म की तो टाइगर स्टारर फिल्म बागी के सीक्वल के लिए दिशा का नाम फाइनल हो चुका है और बहुत जल्द इस फिल्म की शूटिंग भी शुरु होने वाली हैं। अब आप हमें बताइए कि दिशा ने जो वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है वह आपको कैसा लगा?
बॉलीवुड दुनिया से जुड़ी जानकारियां जानने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें। साथ ही को यह खबर कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बतायें। आपके सहयोग के लिए बॉलीवुड खबरें टीम आपका शुक्रिया करती है और हम आशा करते हैं के आपका दिन शुभ रहे।