लाखों दिलों पर राज करने वाली दिशा पटानी आज अपना 24 वाँ जन्मदिन मना रही है। बहुत कम लोग ही जानते हैं कि दिशा ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत ‘तेलूगु’ फिल्म लोफर से की। दिशा के इस खास मौके पर उनके दोस्तों और फैंस ने बधाईयाँ दी। दिशा ने अपने सभी फैंस के लिए सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा वीडियो भी साझा किया है।
इस वीडियो को दिशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है। वीडियो को साझा करते हुए दिशा ने लिखा है कि इस दिन को खास बनाने के लिए तहेदिल से शुक्रिया। दिशा इस वीडियो में यह कहती नजर आ रही है कि मैं अभी अपने ट्रिप से लौट कर आई हूँ। मैंने आपके सभी संदेश और वीडियो देखे। मेरे इस दिन को खास बनाने के लिए आपका धन्यवाद। मैं बहुत सौभाग्यशाली हूँ कि आप मेरे इस सफर में मेरे साथ है।
दिशा पटनी द्वारा पोस्ट वीडियो यहाँ देखें:-
हम आपको बता दें कि दिशा एम. एस. धोनी की बॉयोपिक में एक महत्वपूर्ण किरदार निभाया था। इसके बाद वह कुंग फू योगा में भी नजर आई। वहीं बहुत दिनों से बागी के सीक्वल के लिए दिशा का नाम सामने आ रहा था और आखिरकार उनका नाम इस फिल्म के लिए फाइनल कर लिया गया है। बता दें कि इस फिल्म में दिशा और उनके कथित ब्वॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी। इससे पहले दोनों बेफिकरा गाने में साथ नजर आएं थे। इस गाने में दोनों की केमेस्ट्री देखते ही बन रही थी। इस गाने को ही देखने के बाद से ही फैंस इस जोड़ी को देखने के लिए काफी बेताब थे। फिलहाल तो बॉलीवुड खबरें की ओर से दिशा को जन्मदिन की ढ़ेरों शुभकामनाएं।
बॉलीवुड दुनिया से जुड़ी जानकारियां जानने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें। साथ ही को यह खबर कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बतायें। आपके सहयोग के लिए बॉलीवुड खबरें टीम आपका शुक्रिया करती है और हम आशा करते हैं के आपका दिन शुभ रहे।