कटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण की कैट-फाइट के बारे में तो पूरा बॉलीवुड जानता ही है। जब से रणबीर कपूर ने दीपिका पादुकोण से ब्रक-अप करके कटरीना कैफ के साथ अपना रिश्ता शुरु किया था, तभी से इन दोनों के बीच ऐसी लकीर खिंची जो कि आजतक मिटने का नाम नहीं ले रही है। अगर आपको बॉलीवुड के गलियारों से आ रही ताजा खबर के बारे में बतायें तो कटरीना कैफ की वजह से दीपिका पादुकोण के हाथ से शाहरुख खान की एक सुपरहिट फिल्म निकल गई है। अब आप पूछेंगे कि आखिर कौन सी फिल्म, तो हम कहेंगे जनाब थोड़ा रुकिए आपको सारी खबर बताते हैं लेकिन इससे पहले थोड़ा सा सब्र तो करिए।
असल में हुआ कुछ यूं है कि डायरेक्टर आनन्द एल. राय अपनी आने वाली नई फिल्म में शाहरुख खान, कटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण को साथ मे लेना चाह रहे थे। इस फिल्म में शाहरुख खान एक बौने व्यक्ति का किरदार निभायेंगे। अब क्योंकि दीपिका और कटरीना इस समय एक दूसरे की शक्ल भी देखना पसंद नहीं करती हैं तो दोनों ने आनन्द एल राय के सामने अपनी-अपनी खास शर्ते रख दी। ऐसे में आनन्द एल राय एक बड़ी मुश्किल में पड़ गए।
जिसके बाद उन्होंने एक बड़ा कदम उठाते हुए दीपिका को अपनी फिल्म से अलग करने का फैसला लिया है। कटरीना को आनन्द इसलिए नहीं निकाल सकते क्योंकि जो फिल्म में किरदार है वो खास कटरीना के लिए ही है। हम तो बस यह खबर सुनकर यही कहना चाहेंगे कि इस कैट-फाइट की वजह से दीपिका के हाथ से एक बड़ी फिल्म निकल गई।
वैसे अगर आप सोच रहे हैं कि आखिर दीपिका ने ऐसी कौन सी शर्त डायरेक्टर आनन्द एल राय के सामने रख दी थी तो हम आपको बता दें कि उन्होंने आनन्द को कहा था कि उनका रोल भी कटरीना के रोल के बराबर जितना लम्बा होगा और उनको फिल्म में उतना ही स्क्रीन स्पेस चाहिए जितना कि कटरीना को दिया जाना है। ऐसे में डायरेक्टर आनन्द एल राय के पास कोई और रास्ता नहीं बचा था।
बॉलीवुड दुनिया से जुड़ी जानकारियां जानने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें। साथ ही को यह खबर कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बतायें। आपके सहयोग के लिए बॉलीवुड खबरें टीम आपका शुक्रिया करती है और हम आशा करते हैं के आपका दिन शुभ रहे।