जैसा कि आमिर खान की दंगल से लोगों को उम्मीदें थीं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एक दम वैसी ही कमाई की है लेकिन बस एक मामले में आमिर खान की यह फिल्म चूक गयी है। फिल्म दंगल ने अपने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 29.78 करोड़ रुपये की कमाई की है लेकिन सलमान खान की सुल्तान ने 36.54 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस प्रकार आमिर खान की दंगल साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बन गयी है। अगर बात करें इस साला की तीसरी और चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्मों की तो सुशांत सिंह राजपूत की एम.एस. धोनी ने 21 करोड़ और शाहरुख खान की फैन ने 19 करोड़ कमाये थे। [इसे पढ़ें- अक्षय कुमार की ‘जॉली एल.एल.बी.-2’ हमको देखनी चाहिए क्योंकि, देखें वीडियो !!]
लेकिन हम कहना चाहेंगे कि दंगल के मेकर्स को अभी इस बात की चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है कि फिल्म सुल्तान का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पायी है। क्योंकि पीके ने अपने पहले दिन 26.63 करोड़ रुपये कमाये थे और आमिर खान की 2014 की वो रिलीज फिल्म आज भी बॉलीवुड की सबसे कमाऊ फिल्म है। राजकुमार हिरानी द्वारा डायरेक्टेड उस फिल्म ने 340 करोड़ का लाइफटाइम बिजनेस किया था। तो यह उम्मीद है कि आमिर खान की दंगल जरुर अच्छी कमाई करेगी और जिस तरह से फिल्म को रिव्यू मिले हैं उससे यह पक्का हो गया है कि यह दंगल जरुर पीके की कमाई को टक्कर देगी। [इसे पढ़ें- क्या आप जानते हैं कि जॉली एल.एल.बी-2 के लिए एक दिन का कितना रुपये ले रहे हैं अक्षय कुमार ?]
वैसे आपको बता दें कि आमिर खान की दंगल भारत में 4300 स्क्रीन्स के साथ रिलीज की गई हैं और विदेशों में इसे 1000 स्क्रीन्स के साथ रिलीज किया गया है। हालांकि दंगल को सुल्तान से 50 स्क्रीन्स कम मिली हैं क्योंकि सलमान खान की सुल्तान को भारत में 4350 स्क्रीन्स के साथ रिलीज किया गया था। चलिए देखते हैं कि आमिर खान इस मचअवेटिड फिल्म की दूसरे दिन की कमाई कितनी होगी। खैर अगर आपने दगंल देखी हो तो प्लीज़ हमें कमेंट करके बतायें कि आपको यह फिल्म कैसी लगी।