आखिरकार जिस बात का सब लोगों को इंतजार था वो होने जा रहा है। बाहुबली-2 के बाद एक बार फिर से लोगों को प्रभास और अनुष्का शेट्टी की जोड़ी पर्दे पर साथ दिखने वाली है। जी हां, भारतीय सिनेमा के बाहुबली प्रभास की नई फिल्म साहो के लिए अनुष्का शेट्टी को फाइनल कर लिया गया है। बॉलीवुड लाइफ की एक खबर के अनुसार, साहो के मेकर्स ने अनुष्का शेट्टी को अपनी नई फिल्म के लिए फाइनल कर लिया है। यह फिल्म कल से शुरु होने जा रही है।
आपको बता दें कि अनुष्का को फिल्म के लिए साइन करने से पहले कटरीना कैफ और श्रद्धा कपूर का नाम इस फिल्म के लिए सामने आया था लेकिन यह फिल्म दोनों में से किसी भी बॉलीवुड हीरोइन के खाते में न आ सकी। वैसे इस बात में कोई दोराय नहीं है कि फैंस को यह बात जानकर काफी खुशी होगी कि एक बार फिर से उन्हें प्रभास और अनुष्का की जोड़ी साथ देखने को मिलेगी। आपको बता दें कि प्रभास की यह नई फिल्म लगभग 150 करोड़ के बजट में बनकर तैयार होगी। जिसमें लोगों को जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। प्रभास हाल में ही अमेरिका से अपनी छुट्टियां मना कर वापस आये हैं और अब अपनी इस नई फिल्म की शूटिंग के लिए तैयारी कर रहे हैं।
इस बात में कोई दोराय नहीं है कि प्रभास और अनुष्का को बाहुबली-2 में देखने के बाद हर कोई इन्हें एक बार फिर से स्क्रीन पर देखना चाह रहा था। जो ख्वाइश फिल्म साहो से पूरी होने जा रही है। वैसे आपको यह बता दें कि प्रभास और अनुष्का ने बाहुबली से पहले भी साथ में कई फिल्में की है लेकिन बाहुबली के बाद इनकी लोकप्रियता चरम पर पहुंच गई है। वैसे आपको यह बात जानकर कितनी खुशी हुई कि यह दोनों एक बार फिर से साथ दिखने जा रहे हैं ? हमें कमेंट करके जरुर बतायें।