क्या आपको पता है अक्षय कुमार की फिल्म हे बेबी को रिलीज हुए 9 साल हो चुके हैं। जी हां, अक्षय कुमार की इस हिट फिल्म ने बॉलीवुड में रिलीज हुए 9 साल पूरे कर लिए हैं। अक्षय कुमार की इस फिल्म में रितेश देशमुख और फरदीन खान मुख्य किरदारों में नजर आये थे। जिसमें विद्या बालन ने अक्षय कुमार की लव लेडी का किरदार निभाया था। फिल्म को साजिद खान ने डायरेक्ट किया था और साजिद नड्याडवाला ने प्रोड्यूस किया था। फिल्म के 9 साल पूरे होने की जानकारी खुद फिल्म के डायरेक्टर साजिद खान ने अपने एख ट्वीट के माध्यम से लोगों को दी। जिसमें उन्होंने फिल्म के दौरान किए गए एक फोटो शूट का फोटो डाला है, साथ में अक्षय कुमार और विद्या बालन को धन्यवाद भी किया है।
इसके बाद तो जैसे फिल्म की कास्ट ने ट्वीट के बाढ़ लगा दी। साजिद खान के इस ट्वीट के बाद फिल्म के एक्टर रितेश देशमुख ने ट्वीट करके लोगों के साथ अपनी फिल्म के 9 साल पूरे होने की खुशी बांटी। फिल्म का हिस्सा रहे इन कलाकारों के ट्वीट पर अक्षय कुमार ने भी ट्वीट करके फिल्म की बधाई दी। आपको बता दें कि अक्षय कुमार ने सादिद खान के साथ हे बेबी, हाउसफुल और हाउसफुल 2 जैसी सुपहिट फिल्में की हैं।
And you too ?? Thought you'd pick up this good habit eventually but ?? https://t.co/nZjls1MxPP
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 24, 2016
Don't remind us ?? kidding, love you Jagtap! #9YearsOfHeyyBabyy https://t.co/a4ib9hHzxF
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 24, 2016
लेकिन इस समय साजिद के सितारे कुछ अच्छे नहीं चल रहे हैं क्योंकि उनकी लगातार दो फिल्में फ्लॉप होने के बाद लोगों ने जैसे उनको भुला सा दिया है। आपको बता दें कि साजिद की लास्ट दो रिलीज हिम्मतवाला और हमशक्ल्स बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी। चलिए इन सबके बीच साजिद को खुशी मनाने का एक मौका तो मिला।