आप यह तो जानते हैं कि इस साल का सबसे बड़ा बॉक्स ऑफिस क्लैश 11 अगस्त के दिन अक्षय कुमार की टॉयलेट एक प्रेम कथा और शाहरुख खान की जब हैरी मीट सेजल होने वाला था। हालांकि अब यह बॉक्स ऑफिस जंग टल गई है। कुछ ही दिनों पहले खुद शाहरुख खान ने इस बात का खुलासा किया है कि अब उनकी आने वाली नई फिल्म 4 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। जिससे अक्षय और शाहरुख दोनों की ही फिल्मों को अच्छी कमाई करने का मौका मिलेगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अक्की और शाहरुख की यह बॉक्स ऑफिस जंग आमिर खान की वजह से बच पायी है ? सोच में पड़ गए न जनाब, चलिए हम आपको बताते हैं।
टुईलेट का पोस्टर यहाँ देखें:
No TOILET, No Bride!!!
TOILET TRAILER OUT TOMORROW pic.twitter.com/wIxS0YBmUn— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 10, 2017
असल में आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार पहले रक्षाबंधन के मौके पर 4 अगस्त के दिन रिलीज होने थी लेकिन अब यह फिल्म आगे बढ़कर 2018 दीवाली पर रिलीज होगी। इसी वजह से 4 अगस्त की तारीफ शाहरुख खान की फिल्म जब हैरी मेट सेजल को मिल गई है। अपने इस फैसल से शाहरुख खान काफी खुश हैं और मिड-डे से बात करते हुए उन्होंने बताया है कि, ‘पिछले कुछ सालों से मेरी फिल्मों ने कई बॉक्स ऑफिस क्लैश देखे हैं। मैंने कई बार लोगों के पास खुद जाकर भी थोड़ा एडजस्ट करने की गुजारिश की है लेकिन यह कई बार हो नहीं पाता है। हर कोई अपनी फिल्म को बड़े हॉलीडे के समय रिलीज करना चाहता है। क्योंकि बड़े हॉलीडे पर फायदा भी बड़ा मिलता है। यह एक चांस की बात है कि आमिर की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार दीवाली के लिए आगे बढ़ गई और हमें वो जगह मिल गई।’
जब हैरी मेट सजल का पोस्टर यहाँ देखें:
Oh really…. just like…. #JabHarryMetSejalAug4 @iamsrk @RedChilliesEnt pic.twitter.com/Nby2gQSZ7y
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) June 9, 2017
वैसे चलिए यह अच्छा ही हुआ कि शाहरुख और अक्षय का यह बॉक्स ऑफिस क्लैश बच गया क्योंकि इससे दोनों को ही नुकसान होता। दोनों की कमाई पर असर पड़ता। हालांकि अब दोनों के पास बराबर का मौका है क्योंकि शाहरुख खान के पास रक्षाबंधन है तो अक्की के पास स्वतंत्रता दिवस। देखना होगा कि कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारती है।