ये तो हम सब को पता ही है कि इस साल दीवाली पर अजय देवगन की फिल्म “शिवाय” और करन जौहर द्वारा डायरेक्टेड फिल्म “ऐ दिल है मुश्किल” रिलीज होने जा रही है। ये सब को पता था कि ये क्लैश बॉलीवुड के सबसे बड़े क्लैशों में से एक होने जा रहा है लेकिन ये किसी को नहीं पता था कि ये क्लैश फिल्म जगत की बुुराई को सबके सामने लाने वाला है। आज तक आपने सुना होगा कि बॉलीवुड में फिल्म क्रिटिक खरीदे जाते हैं लेकिन अजय देवगन के इस ट्वीट से आपको पता चल जायेगा कि इस बात में कितनी सच्चाई है।
Hear what self proclaimed no. 1 critic and trade analyst Kamaal R Khan has to say. https://t.co/wRc7moSlsZ
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) September 1, 2016
दरअसल अजय देवगन ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया है जिसमें बॉलीवुड के फिल्म क्रिटीक के.आर.के. ये बताते सुनाई दे रहे हैं कि करन जौहर ने उन्हें फिल्म शिवाय की निगेटिव पब्लिसिटी करने के लिए 25 लाख रुपये दिए हैं। अजय देवगन द्वारा पोस्ट की गई इस ऑडियो क्लिप में फिल्म शिवाय के प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक, के.आर.के. से बात करते सुनाई दे रहे है। कुमार मंगत पाठक ने के.आर.के. को ये कॉल उसके उन ट्वीट्स के बाद किया है जिनमें फिल्म शिवाय की बुराई की गई थी। यहां तक के.आर.के. ने अजय को फिल्म की रिलीजिंग डेट बदलने की सलाह तक दे डाली ।
#ADHMTeaser released Few hours ago n it has left #Shivaay much behind in survey means clash like #Rustom n #MohenjoDaro is going to happen.
— KRK (@kamaalrkhan) August 30, 2016
Result-10% more ppl want to watch #AeDilHaiMushkil means Ajay should avoid clash otherwise destruction is confirm. https://t.co/u9VqLkHXCh
— KRK (@kamaalrkhan) August 30, 2016
अजय ने ऑफिसियल स्टेटमेंट देते हुए लिखा –
“I have been a part of the Indian film industry for the past 25 years and have been associated with over 100 films. My father was a professional action director and I have an emotional connection with this industry.
It therefore pains me to see that people like Kamaal R Khan are holding the film industry to ransom by spreading negativity about films to extort money from producers.
It is very sad that people from our own industry are supporting such elements and spoiling the ethos of the film industry.
I would strongly demand that this be thoroughly investigated by competent authorities to clarify if Karan Johar was indeed involved in this.”
अजय देवगन के द्वारा अपने यू-ट्यूब चैनल पर पोस्ट किया यह वीडियो यहाँ देखें –
देखना दिलचस्प होगा कि करन जौहर अजय के इस ट्वीट का रिप्लाई करते हैं या नहीं और अगर करते हैं तो कब तक करेंगे।