जिस दिन का इंतजार था वो आ गया है। आज रिलीज कर दिया गया है अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की आने वाली फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा का ट्रेलर। जैसा कि हम सब जानते हैं कि अक्षय कुमार की यह फिल्म भारतीय समाज की सबसे बड़ी समस्या पर आधारित है, जिसे खुले में शौच करना कहते हैं। यह ट्रेलर उसी को लोगों के सामने पेश करता है। लेकिन आप इसे केवल इसी समस्या तक सीमित न समझें। इसमें आपको कई और भी खास चीजें देखने को मिलेंगी।
महिलाओं के द्वारा शुले में शोच जाने की समस्या के साथ-साथ यह ट्रेलर एक छोटी से प्रेम कहानी भी पेश करता है। जिसमें अक्की और भूमि एक दम फिट लग रहे हैं। इसके अलावा ट्रेलर महिलाओं के आत्मसम्मान को भी लोगों के सामने पेश करता है कि किस तरह से उसे मर्दों से भरी इस दुनिया में अपने हक के लिए जूझना पड़ता है। साथ ही यह एक ऐसे पति की भी कहानी है, जो अपनी पत्नी के लिए सारे समाज और सिस्टम से लड़ जाता है। यह चिंता किए बगैर कि उसके साथ क्या होगा।
स्टार स्पोर्ट्स द्वारा किया पोस्ट यहाँ देखें:-
Enjoying #INDvSA? Tune in to the mid-innings show to catch @ToiletTheFilm actors @akshaykumar & @psbhumi on #OPPOCricketLive on Star Sports! pic.twitter.com/CxISHRJMhH
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 11, 2017
इस ट्रेलर की सबसे अच्छी लाइन सबसे अंत में आती है जहां अक्षय कुमार यह कहते दिखते है कि आशिकों ने तो आशिकी के लिए ताजमहल बना दिया, साला हम एक संडास न बना सके। आप इस लाइन को अगर ध्यान से सुनेंगे तो आपको पता चलेगा कि इसमें एक मजबूर इंसान का कितना दर्द छुपा हुआ है। यह कहने में एक बार भी हमें झिझक नहीं हो रही कि यह फिल्म लोगों के द्वारा खूब पसंद की जाने वाली है। अगर फिल्म की बात की जाए तो वो 15 अगस्त के दिन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। आपको यह ट्रेलर कैसा लगा हमें कमेंट करके जरुर बतायें।
बॉलीवुड दुनिया से जुड़ी जानकारियां जानने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें। साथ ही को यह खबर कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बतायें। आपके सहयोग के लिए बॉलीवुड खबरें टीम आपका शुक्रिया करती है और हम आशा करते हैं के आपका दिन शुभ रहे।