अभिनेता इमरान हाशमी का आने वाली फिल्म राज रीबूट का ट्रेलर रिलीज हो गया है। बॉलीवुड की थ्रिलर, सस्पेंस फिल्मों में शामिल होने जा रही ये फिल्म इस साल 16 सितम्बर को रिलीज होगी। फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता अमरान हाशमी के अलावा साउथ फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस कृति खरबंदा और फिल्म लव गेम्स के एक्टर गौरव अरोड़ा लीड रोल में नजर आयेंगे। आपको बता दें कि राज फिल्म सीरीज की अब तक तीन फिल्में रिलीज हो चुकी है। पहली फिल्म साल 2002 में रिलीज हुई थी, जिसमें बिपाशा बसु और डीनो मौर्या लीड रोल में थे। उसके बाद सीरीज की दूसरी फिल्म राज: द मिस्ट्री कॉन्टीन्यूज साल 2009 में आयी थी, जिसमें कंगना रानौत, इमरान हाशमी और अध्य्यन सुमन लीड रोल में थे और फिल्म की तीसरी कड़ी राज 3 साल 2012 में आयी थी जिसमें फिर से एक बार बिपासा बसु लीड रोल में नजर आयीं थी। राज 3 में बिपाशा के अलावा इमरान हाशमी और ईसा गुप्ता भी मुख्य किरदार निबाते नजर आये थे। इन तीनों फिल्मों में से सबसे सफल सारीज की पहली फिल्म राज ही रही थी। इस फिल्म से बिपाशा को बॉलीवुड में एक अलग पहचान भी मिली थी।
आपको बता दें कि राज रीबूट विक्रम भट्ट ने लिखा है और खुद ही फिल्म को डायरेक्ट भी कर रहे हैं, जो कि बॉलीवुड में हॉरर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। फिल्म को महेश भट्ट और टी-सीरीज ने प्रोड्यूस किया है। आपको बता दें कि फिल्म प्यार, धोखा और बदला के इर्द-गिर्द घूमती नजर आयेगी। अब ये फिल्म आपको कितना डरा पाती है ये तो फिल्म देखकर ही पता चलेगा लेकिन उससे पहले आप इस ट्रेलर का लुत्फ उठा सकते हैं जिसको विक्रम भट्ट ने अपने ट्विटर अकाउंट से लोगों के साथ शेयर किया है।