बॉलीवुड अभिनेता जिम्मी शेरगिल की आने वाली फिल्म ‘हैप्पी भाग जाएगी’ का ट्रेलर आज रिलीज हो गया। फिल्म में जिम्मी शेरगिल के अलावा अभिनेत्री डायना पेंटी भी हैं जो मुख्य रोल में नजर आएंगी। फिल्म में अभय देओल, अली और मोमल शेख भी मुख्य भूमिका में दिखेंगे। एरॉस इंटरनेशनल के बैनर तले बनी ‘हैप्पी भाग जाएगी’ फिल्म का निर्देशन मुदस्सर अजीज ने किया है। यह फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी है। बता दें कि सुपरहिट फिल्म ‘कॉकटेल’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली डायना पेंटी चार साल बाद फिल्म में एक बार फिर अपने एक्टिंग का जलवा दिखाएंगी।
इस फिल्म में लंबे समय बाद अभिनेता अभय देओल एक बार फिर बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे। अभय और फिल्म निर्माता आनंद इससे पहले ‘रांझणा’ में साथ काम कर चुके हैं। वहीं जिम्मी शेरगिल ने ‘तनु वेड्स मनु’ सीरीज की दोनों फिल्म में मुख्य भूमिका में थे। इस रोमांटिक कॉमेडी को फ़िलहाल लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।