बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और अभिनेत्री केटरीना कैफ की आने वाली फिल्म ‘बार बार देखो’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म 9 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस शानदार ट्रेलर में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कैटरीना कैफ की बेहतरीन एक्टिंग देखी जा सकती है। कैटरीना ने इस ट्रेलर को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। ट्रेलर में सिद्धार्थ और कैटरीना के अलग-अलग मूड्स को दिखाया गया है।
फिल्म में पहली बार सिद्धार्थ और कैटरीना की जोड़ी एक साथ दिखेगी। कैटरीना और सिद्धार्थ को फिल्म में 18 से लेकर 60 तक की उम्र का दिखाया जाएगा जोकि फिल्म का सबसे दिलचस्प पार्ट होगा। फिल्म के इस ट्रेलर में सिद्धार्थ का नाम जय है और कैटरीना का नाम दीया है। ये एक लव स्टोरी बेस्ड फिल्म है। जिसमें सिद्धार्थ के साथ सब कुछ अजीब होता दिख रहा है।