बड़े पर्दे पर किसी गैंगस्टर की कहानी हमें रोमांच से भर देती है। तो एक बार फिर से तैयार हो जाइएं ऐसी ही एक और फिल्म देखने के लिए। अर्जुन रामपाल की नई फिल्म ‘डैडी’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। कुछ देर पहले ही इस फिल्म के ट्रेलर को रिलीज किया जा चुका है। बता दें कि यह फिल्म मुबंई के डॉन अरुण गवली की जिदंगी पर आधारित है जिसे उसके फॉलोवर्स डैडी के नाम से बुलाते थे।
फिल्म के ट्रेलर में आप अरुण की जिदंगी की एक झलक देख सकते है कि कैसे अरुण मुबंई के स्लम एरिया से निकलकर एक कुख्यात गैंगस्टर बन जाता है और इसके बाद वह राजनेता भी बनता है। ट्रेलर में अरुण के गैंग बी. आर. ए. पर ज्यादा फोकस किया गया है। बता दें कि बी. आ. ए. गैंग का पूरा नाम है बाबू, रामा और अरुण।
अर्जुन रामपाल की फिल्म डैडी का ट्रेलर यहाँ देखें:-
इस फिल्म का निर्देशन आशिम आहलुवालिया ने किया है। यह फिल्म इरोस इंटरनेशल, कुंडालिनी एंटरटेनमेंट और करत एंटरटेनमेंट के बैनल तले बनी है। फिल्म में फरहान अख्तर और तमिल फिल्मों की जानी मानी अदाकारा ऐश्वर्या राजेश मुख्य भूमिका में हैं। ऐश्वर्या इस फिल्म के जरिए ही बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रही हैं। वहीं बात करें अर्जुन की तो इस फिल्म से पहले वह पिछले साल कहानी 2 और रॉक ऑन2 में नजर आएं ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा सकीं अब देखना होगा कि डैडी बनकर अर्जुन बॉक्स ऑफिस पर राज करेंगे या नहीं। फिल्म इसी साल 21 जुलाई को रिलीज होगी। नीचे आप इस फिल्म का ट्रेलर का देख सकते है। कमेंटबॉक्स में हमें जरुर बताएं कि इस फिल्म का ट्रेलर आपको कैसा लगा?
बॉलीवुड दुनिया से जुड़ी जानकारियां जानने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें। साथ ही को यह खबर कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बतायें। आपके सहयोग के लिए बॉलीवुड खबरें टीम आपका शुक्रिया करती है और हम आशा करते हैं के आपका दिन शुभ रहे।