बॉलीवुड के शाय बॉय टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ के अब तक लगभग सारे गाने जारी किये जा चुके हैं। फिल्म के सारे ही गानों को लोगो का काफी प्यार मिल रहा है, और अभी तक सबसे ज्यादा प्यार फिल्म के दुसरे गाने ‘डिंग डॉन्ग’ को मिला है। हम आपको बता दें कि गाना 19-June-2017 को जारी किया गया था, और गाने को महज़ 3 घंटे के अन्दर 7 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया था।

यह गाना एक डांस नंबर है, जिसमें टाइगर और निधि अग्रवाल दोनों ने जमकर डांस करते हुए नज़र आ रहे हैं। 2 मिनट 33 सेकेंड के इस वीडियो के आखिरी कुछ समय में टाइगर श्रॉफ फाइट सीन्स के दौरान कुछ खतरनाक स्टंट भी करते नजर आते हैं। निधि अग्रवाल के फीके एक्सप्रेशन के बाबजूद टाइगर श्रॉफ की फिल्म मुन्ना माइकल के गाने ‘डिंग डाँग’ ने अभी तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, यह गाना महज़ 10 दिनों में 17 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। हम आपको बता दें कि गाने को म्यूजिक जावेद-मोहसिन ने दिया है, और गाने के बोल दानिश साबरी व सब्बीर खान ने दिए हैं।
मुन्ना माइकल का दूसरा गाना डिंग डाँग यहाँ देखें:-
फिल्म की बात करें तो टाइगर श्रॉफ की यह फिल्म 21-July-2017 को रिलीज होगी। फिल्म में टाइगर श्रॉफ गली में रहने वाले एक ऐसे लड़के का किरदार निभाएंगे, जिसमे डांस का भरपूर हुनर है और इसी के चलते वह जिंदगी में काफी आगे जाता है। फिल्म में टाइगर श्रॉफ का नाम मुन्ना है जो माइकल जैक्सन का बहुत बड़ा फैन है और उनके जैसा बनना चाहता है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दकी भी हैं, जो गैंगस्टर के रोल में नजर आएंगे। टाइगर की तरह नवाज भी डांस की दुनिया में अपना नाम कमाना चाहते हैं। फिल्म का ट्रेलर देख हम तो यही कह सकते हैं के फिल्म में डांस के साथ साथ जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस भी देखने को मिलेंगे।
बॉलीवुड दुनिया से जुड़ी जानकारियां जानने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें। साथ ही को यह खबर कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बतायें। आपके सहयोग के लिए बॉलीवुड खबरें टीम आपका शुक्रिया करती है और हम आशा करते हैं के आपका दिन शुभ रहे।