राकेश ओम प्रकाश मेहरा की आने वाली फिल्म ‘मिर्ज़िया’ का तीसरा गाना आज रिलीज हो गया है. हर्षवर्धन कपूर और सैयामी खेर पर फिल्माया गया यह गाना देखने में तो फन नम्बर है, जिसमें हर्षवर्धन, सैयामी को घुड़सवारी सीखा रहे हैं लेकिन गाने के बोल ‘आवे रे हिचकी’ प्यार करने वालों की जुदाई का दर्द बयां कर रहे हैं कि कैसे प्रेमी के जुदा होने पर रातों की नींद उड़ गई है.
इस फॉक नम्बर को शंकर महादेवन और मामे खान ने गाया है. इस गाने में राजस्थानी लोक गीत की धुन सुनने को मिलेगी. इसके पहले फिल्म का टाइटल ट्रैक और ‘चकोरा’ गाना भी रिलीज हो चुका है. यह फिल्म मिर्जा साहिबान की प्रेम गाथा से प्रेरित है.
गाने पर पापा अनिल कपूर का रिएक्शन कुछ यूं आयाः
@HarshKapoor_, @SaiyamiKher & @ShankarEhsanLoy make us pine for love in this beautiful song #Hitchki! #Mirzya https://t.co/mvOwRMI9wV
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) September 20, 2016
फिल्म में म्यूजिक शंकर- एहसान-लॉय ने दिया है और यह 7 अक्टूबर को रिलीज होगी.