बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन की फिल्म ‘मिर्ज्या’ का नया गाना ‘चकोरा’ रिलीज हो गया है। इस गाने में हर्षवर्धन कपूर और सैयामी खेर के लव मेकिंग सींन को दिखाया गया है। यह गाना बिल्कुल हटकर है।
इस गाने में हर्षवर्धन और सैयामी के बीच प्यार और जुनून नजर आएगा। गाने को कम्पोज शंकर, एहसान, लॉय ने किया है जबकि बोल गुलजार ने लिखे हैं। इस गाने को ममे खान, शुचिस्मिता दास और अख्तर चिंताल ने गाया है।
गौरतलब है कि ‘मिर्ज्या’ की कहानी गुलजार ने लिखी है और यह मिर्जा-साहिबा की प्रेम कहानी पर आधारित है। फिल्म में ओम प्रकाश मेहरा का डायरेक्शन है। फिल्म में हर्षवर्धन के साथ सैयामी खेर नजर आएंगी।
मंगलवार को फिल्म के म्यूजिक लॉन्च में रिलीज हुए इस गाने पर आप भी खुद को थिरकने से रोक नहीं पाएंगे।