शाहरुख खान की आने वाली फिल्म रईस का नया गाना ‘ज़ालिमा’ आखिरकार आ ही गया। इस गाने में शाहरुख खान पाकिस्तानी कलाकार माहिरा खान के साथ इश्क लड़ाते दिख रहे हैं। दोनों कलाकार काले लिबास पहने रेगिस्तान में इश्क का इकरार कर रहे हैं। फिल्म का यह गाना एक रोमांटिक नम्बर है जिसे अरिजीत सिंह ने गाया है और अमिताभ भट्टाचार्य ने इसे शब्द दिए हैं।
आपको बता दें कि शाहरु खान की यह फिल्म 25 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी, जिसमें शाहरुख खान का सीधा-सीधा सामना नवाजुद्दीन से होगा। नवाज इस फिल्म में एक पुलिस वाले का किरदार करते दिखेंगे तो शाहरुख खान खुद एक शराब तस्कर का किरदार निभाते दिखेंगे।
शाहरुख खान की इस फिल्म के साथ ऋतिक रोशन की काबिल भी रिलीज हो रही है, जो कि एक अंधे इंसान की कहानी है। काबिल में ऋतिक रोशन के साथ यामी गौतम जैसी कलाकार एक्टिंग करती दिखेंगी। फिल्म को राकेश रोशन प्रोड्यूस कर रहे हैं तो इसको डायरेक्ट संजय गुप्ता डायरेक्ट कर रहे हैं।
वीडियो यहां देखें