अक्षय कुमार ने अपनी तरफ से फैंस को साल का पहला तोहफा दे दिया है। उनकी आने वाली फिल्म ‘जॉली एल.एल.बी.-2’ का नया गाना ‘गो पागल’ रिलीज हो चुका है। इस गाने में अक्षय कुमार एक दम बिंदास अंदाज़ में हुमा कुरैशी के साथ डांस करते हुए दिख रहे हैं। फिल्म के इस गाने को होली के समय में सेट किया गया है। रंगों में रंगे यह दोनों स्टार्स आपको अपने साथ झूमने पर मजबूर कर देंगे।
आपको बता दें कि इस यह गाना बॉलीवुड रैपर रफ्तार ने गाया है। जब यह गाना रिलीज हुआ तो गोविंदा जैसे सुपरस्टार ने भी इसकी तारीफ करते हुए ट्वीट किया और इसे साल का होली सॉग कह दिया। जिसके बाद अक्षय कुमार ने कहा जब यह गाना गोविंदा जी ने पास कर दिया है तो यह गाना सुपरहिट हो गया। आपको बता दें कि अक्षय कुमार की ‘जॉली एल.एल.बी.-2’ 10 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।