फिल्म फ्लाइंग जट्ट का नया गाना भंगड़ा पा रिलीज हो गया है। इस गाने में बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ, जैकलीन फर्नांडिस एक दम देसी स्टाइल में नजर आ रहे हैं। फिल्म के गाने को म्यूजिक कम्पोजर सचिन जिगर ने कम्पोज किया है और इसके बोल मयूर पुरी ने लिखे हैं। फिल्म के इस गाने को तीन सिंगर्स विशाल ददलानी, दिव्या कुमार और असीस कौ ने अपनी आवाजें दी है। ये गाना फिल्म का एक डांसिग नम्बर है जिसमें टाइगर श्रॉफ खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं।
आपको बता दें कि रेमो डिसूजा द्वारा डायरेक्टेड फिल्म फ्लाइंग जट्ट एक सुपरहीरो फिल्म है। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ पहली बार एक सुपरहीरो का किरदार निभाते नजर आयेंगे। फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ जैकलीन फर्नांडिस रोमांस करते नजर आयेंगी। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और जैकलीन के अलावा अमृता सिंह और नातन जोंस मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे। टाइगर श्रॉफ की ये फिल्म बॉलीवुड में तीसरी फिल्म है, अभी तक टाइगर श्रॉफ नें मात्र दो फिल्में हीरोपंती और रिबेल की हैं। दोनों ही फिल्में बॉक्स आफिस में काफी सफल रही है।
आपको बता दें कि टाइगर की फैन फॉलोइंग इस समय दिन पे दिन बढ़ती जा रही है और टाइगर श्रॉफ के पास फिल्मों की लाइने लगती जा रही हैं लेकिन टाइगर सोच समझ कर ही फिल्में साइन कर रहे हैं। वैसे आपको बता दें कि टाइगर अब करन जौहर प्रोडक्शन्स की भी फिल्म में नजर आने वाले हैं। कल ही करन जौहर ने ट्वीट करके ये बताया है कि टाइगर श्रॉफ को फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के लिए फाइनल कर लिया गया है। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के अपोजिट सैफ अली खान की बेटी का नाम भी आ रहा है लेकिन करन जौहर ने अभी तक किसी भी हीरोइन के नाम की अधिकारिक घोषणा नहीं की है।