हाल में ही अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘जॉली एल.एल.बी.-2’ का ट्रेलर रिलीज किया गया है। यह फिल्म साल 2013 में आयी अरशद वारसी की ‘जॉली एल.एल.बी.’ का सीक्लव है, जिसको डायरेक्टर सुभाष कपूर ने बनाया है। सुभाष कपूर की ‘जॉली एल.एल.बी.’ अपने समय की इतनी बेहतरीन कोर्ट रुम ड्रामा थी, जिसकी आज भी तारीफ की जाती है। क्योंकि फिल्म इतनी सफल थी, जिस कारण सुभाण कपूर ने इसका सीक्वल बनाने के बारे में सोचा होगा। लेकिन ट्रेलर देख कर एक बात जो सबसे पहले दिमाग में आती है वो यह कि इस फिल्म में लोगों को नया क्या देखने को मिलने वाला है। [इसे भी पढ़ें- Dangal Box Office Update: सलमान की ‘सुल्तान’ को पछाड़ने में नाकामयाब रही आमिर की ‘दंगल’]
अगर मैं अपनी बात कहूं तो इस ट्रेलर में मुझे ज्यादा कुछ भी नया देखने को नहीं मिला है। जैसा ‘जॉली एल.एल.बी.’ के ट्रेलर को हम लोगों के सामने पेश किया गया था, इस ट्रेलर में भी ज्यादातर चीजें वैसी ही हैं। हालांकि कास्ट के चेहरे बदले हुए हैं, उनके कैरेक्टर्स बदले हुए है, परिवेश बदला हुआ है लेकिन कंटेंट वही है। वैसे ट्रेलर में दो चीजें मुझे खास लगी हैं, पहली है ट्रेलर में कश्मीर वाली सीन, जिससे समझ आता है कि फिल्म की कहानी एक बड़े मुद्दे को हमारे सामने पेश करेगी और दूसरा ‘जॉली एल.एल.बी.-2’ के टाइटल के वक्त ऊपर लिखा हुआ स्टेट्स वर्सिज़ जॉली एल.एल.बी.। [इसे भी पढ़ें- क्या आप जानते हैं कि जॉली एल.एल.बी-2 के लिए एक दिन का कितना रुपये ले रहे हैं अक्षय कुमार ?]
खैर इसके बारे में हमें और ज्यादा आगे आने वाले डायलॉग प्रोमोज़ में पता चलेगा लेकिन अभी के लिए यही बोला जा सकता है, अक्षय कुमार की जॉली ‘एल.एल.बी.-2’ एक बड़े मुद्दे को उठाने वाली हल्की-फुल्की फिल्म होगी। इसे देखने के बाद आप देशभक्ति की लगन दिल में लेकर घर जायेंगे, जैसे हम जॉली एल.एल.बी. देखने के बाद थियेटर से निकले थे। वैसे आपको यह ट्रेलर कैसा लगा प्लीज़ हमें कमेंट करके जरुर बतायें। फिल्म 11 जनवरी 2017 को रिलीज होगी।