आपने अब तक टाइगर श्रॉफ की नई फिल्म मुन्ना माइकल का ट्रेलर तो देख ही लिया होगा। इस ट्रेलर में वो जबरदस्त डांस और एक्शन करते दिखाई दे रहे हैं। फिल्म में उनके साथ नवाजुद्दीन सिद्दिकी और निधि अग्रवाल नजर आन वाले हैं। फिल्म को बनाने का काम डायरेक्टर साबिर खान ने किया है। इस फिल्म को लेकर लोगों में एक अलग सा ही उत्साह देखने को मिल रहा है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म से टाइगर क्या साबित करना चाहते हैं ?
नहीं तो कई बात नहीं जनाब हम आपको बता देते हैं। अगर आपने मुन्ना माइकल का ट्रेलर ढंग से देखा होगा तो आपको यह जवाब खुद ही मिल गया होगा। क्योंकि फिल्म के एक डायलॉग में टाइगर यह कहते सुनाई देते हैं कि, ‘मैं दुनिया को यह साबित करना चाहता हूं कि माइकल कभी नहीं मरते।’ तो समझ गए न जनाब। अपनी इस फिल्म से टाइगर लोगों के सामने यह साबित करना चाहते हैं कि माइकल जैकसन कभी भी नहीं मर सकते हैं।
वैसे जब बात माइकल जैकसन की आ ही गई है तो हम आपको यह बता दें कि फिल्म मुन्ना माइकल से टाइगर श्रॉफ डांस के लेजेंड माइकल जैकसन को ट्रिब्यूट भी देने की कोशिश कर रहे हैं। असल में फिल्म की कहानी ही माइकल जैकसन के आस-पास गढ़ी गई है, जहां टाइगर का किरदार माइकल जैकसन का बहुत बड़ा फैन दिखाया गया है। जो एक दम माइकल जैकसन की तरह डांस करता है। हालांकि उसके रास्ते में नवाजुद्दीन सिद्दिकी नाम का एक रोड़ा है। अब देखना होगा कि टाइगर श्रॉफ कैसे इस रोड़े से आगे निकल पाते हैं। वैसे लोगो के लिए इस फिल्म का इंतजार इसलिए भी बेसब्र कर रहा है क्योंकि इसमें पहली बार टाइगर और नवाज आमने-सामने होंगे।