कुछ दिनों से सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत को लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है। मीडिया रिपोर्ट्स की खबरों की मानें तो सारा अली खान डायरेक्टर अभिषेक कपूर की नई फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं, जिसमें उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत दिखेंगे। हालांकि अभी तक किसी को भी यह नहीं पता है कि इस फिल्म में सारा का रोल क्या होने वाला है लेकिन हमारे हाथ दिलचस्प खबर लगी है। पीटीआई के एक सोर्स के मुताबित सारा अली खान को फिल्म केदारनाथ के लिए साइन कर लिया गया है, जो कि फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत की प्रेमिका का किरदार निभायेंगी।
हालांकि आपको बता दें कि कुछ समय पहले ऐसी खबरें आ रहीं थीं कि सारा, करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस से बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं। सारा हाल में करण जौहर की बर्थ-डे पार्टी में भी नजर आयीं थी। ऐसा सुनने में आया था कि वो स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के लिए फाइनल हो गई हैं लेकिन खुद सारा इस प्रोजेक्ट से जुड़ना नहीं चाह रहीं थं क्योंकि यह दो हीरोइनों की फिल्म थी। अपने करियर की शुरुआत में वो दो हीरोइनों की फिल्म नहीं करना चाहती थीं।
इसके बाद एक और खबर मीडिया में आयी कि वो ऋतिक रोशन की नई फिल्म में नजर आ सकती हैं, जिसको करन मल्होत्रा डायरेक्ट करेंगे लेकिन यह खबर भी अफवाह मात्र निकली। हालांकि कुछ मीडिया हाउसेज ने यह भी रिपोर्ट किया कि सारा अली खान को खुद सलमान खान लांच करेंगे, जिसमें उनका साथ करण जौहर निभायेंगे। यह फिल्म सलमान खान के जीजू आयुष शर्मा की भी डेब्यू फिल्म होगी लेकिन इस खबर की उम्र भी ज्यादा लम्बी नहीं निकली। चलिए अब जो सारा ने फिल्म केदारनाथ से बॉलावुड में डेब्यू करने का फैसला ले ही लिया है जो हम उन्हें शुभकामनायें देना चाहेंगे और यही कामना करेंगे कि उनका डेब्यू सफल रहे। हालांकि आपको क्या लगता है, लोगों को सुशांत और सारा की जोड़ी पसंद आयेगी ? हमें कमेंट करके बतायें।