अब इस बात में कोई दोराय नहीं रह गया है कि सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत डायरेक्टर अभिषेक कपूर की आने वाली फिल्म बद्रीनाथ में साथ दिखेंगे। इस फिल्म में सारा, सुशांत की प्रेमिका का किरदार निभायेंगी। हमें पता हैं कि जो लोग काफी समय से सारा को सोशल मीडिया पर फॉलो कर रहे थे उनके लिए यह किसी खुशखबरी से कम नहीं हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि सारा ने सुशांत के साथ अपने बॉलीवुड डेब्यू पर हामी भरने से पहले इन 4 कलाकारों को न कह दिया है ? तो चलिए आपको बताते हैं कि यह चार कलाकार कौन हैं ?
आपको शायद न पता हो लेकिन हम आपको बता दें कि सारा अली खान को करण जौहर अपनी स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 से बॉलीवुड में लांच करना चाहते थे। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिका निभायेंगे। इस फिल्म में टाइगर के साथ दो हीरोइनें दिखने वाली थीं लेकिन सारा अपने करियर की शुरुआत में दो हीरोइनों वाली फिल्म नहीं करना चाहती थीं। इसीलिए उन्होंने टाइगर की इस फिल्म को करने से इंकार कर दिया।
2. करन देओल
सनी देओल साहब के साहबजादे करन देओल इस समय अपनी पहली फिल्म पल-पल दिल के पास की शूटिंग में बिजी हैं। मीडिया खबरों की मानें तो जब सनी देओल अपने बेटे की इस फिल्म के लिए हीरोइन देख रहे थे तो उन्होंने सारा की मां अमृता से बात की थी लेकिन अमृता ने अपनी बेटी को करन के साथ लांच करने से इंकार कर दिया था। जिस कारण लोगों को सारा और करन की जोड़ी साथ में नहीं दिखी।
यह तो हम सब जानते हैं कि सलमान खान साहब बहुत ही जल्द अपने जीजा आयुष शर्मा को बॉलीवुड में लांच करने जा रहे हैं। खबरें थीं कि सलमान खान सारा को आयुष की पहली फिल्म के लिए साइन करना चाहते थे, जिसके लिए उन्होंने करण जौहर के साथ मिलकर प्लानिंग भी की थी लेकिन बात कुछ आगे नहीं बढ़ पायी। अंत में सलमान खान का यह सपना केवल सपना ही रह गया।
आपको शायद यह बात जानकर हैरानी होगी कि सारा का नाम एक बार ऋतिक रोशन की फिल्म के लिए भी सामने आया था। बताया गया था कि डायरेक्टर करण मल्होत्रा अपनी नई फिल्म के लिए इन दोनों को साइन करना चाहते थे लेकिन फिर यह प्रोजक्ट भी आगे नहीं बढ़ पाया। सोचिए अगर सारा को ऋतिक के साथ पहली ही फिल्म करने का मौका मिल जाता तो उनके करियर के लिए यह शुरुआत कितनी अच्छी रहती।
हालांकि अब अंत में सारा ने इन चारों कलाकारों को छोड़कर सुशांत सिंह राजपूत का हाथ थामा है। देखना होगा कि सारा का यह फैसला कितना सही साबित होता है और लोगों को इन दोनों की जोड़ी कितनी पसंद आती है। आप हमें कमेंट करके यह बात जरुर बतायें कि आपको सारा का फैसला कैसा लगा ?
बॉलीवुड दुनिया से जुड़ी जानकारियां जानने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें। साथ ही को यह खबर कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बतायें। आपके सहयोग के लिए बॉलीवुड खबरें टीम आपका शुक्रिया करती है और हम आशा करते हैं के आपका दिन शुभ रहे।