बॉलीवुड के ‘सुल्तान’ सलमान खान आज कल ईद पर आ रही अपने फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ का प्रमोशन कर रहे हैं. वहीं, उनकी कथित एक्स गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ, उनके कथित एक्स बॉयफ्रेंड रनबीर कपूर के साथ फिल्म उनकी आने वाली फिल्म ‘जग्गा जासूस’ को प्रमोट करने में व्यस्त हैं। वैसे यह लव ट्रायंगल तो काफी समय से चर्चाओं में रहा है, ऐसे मत सोचिये यह बॉलीवुड है यहाँ ऐसा चलता है। हम आपको बता दें कि ऐसा माना जाता है, कि कटरीना कैफ को बॉलीवुड दुनिया में इतना ऊचा मुकाम दिलवाने में सलमान खान का बहुत बड़ा हाथ रहा है, और ये बात किसी से छुपी भी नहीं के सलमान के दिल में कटरीना के लिए एक सॉफ्ट कार्नर हमेशा से रहा है।

वैसे हम आपको बता दें सलमान खान और कटरीना कैफ अब तक साथ में ‘पार्टनर’, ‘युवराज’, ‘मैने प्यार क्यों किया’ और ‘एक था टाइगर’ जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। कटरीना सिर्फ सलमान के ही नहीं, बल्कि कैटरीना पूरे खान परिवार के काफी नजदीक रही हैं। अर्पिता खान की शादी में भी कैट शरीक हुईं थी। जहाँ सलमान ने मस्ती मस्ती में कटरीना से कहा कुछ ऐसा जिसे सुन आप भी रह जायेंगे दंग देखें विडियो :-
आपको याद होगा कि सलमान खान एक शो होस्ट करते थे जिसका नाम था दस का दम, इस शो के दौरान कटरीना कई बार आयीं और जब जब वो आई तब तक सलमान और कटरीना की केमिस्ट्री देखने लायक थी, दोनों साथ में बहुत ही अच्छे लगते हैं, और इन विडियो को जितनी बार देखा जाए कम ही होगा। वैसे हम आपको बता दें कि उस समय दोनों साथ में थे, और इस बात का अंदाज़ा आपको विडियो में देखकर लग ही जायेगा-
सलमान और कटरीना का प्यार भरा डांस और नोक-झोक:-
अक्षय ने ली सलमान और कटरीना की फिरकी देखें पूरा विडियो:-
जब कटरीना ने सलमान को स्टेज पर साथ डांस करने के लिए बुलाया:-
अब भाई इन वीडियोस को देखकर तो हम यही कह सकते हैं के अंत भला तो सब भला, दोनों साथ में बहुत ही प्यारे लगते हैं और दोनों को पुरानी बातें छोड़कर आगे बढ़ना चाहिए। आपकी इस बारे में क्या राय है हमें कमेंट करके जरुर बताएं।
बॉलीवुड दुनिया से जुड़ी जानकारियां जानने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें। साथ ही को यह खबर कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बतायें। आपके सहयोग के लिए बॉलीवुड खबरें टीम आपका शुक्रिया करती है और हम आशा करते हैं के आपका दिन शुभ रहे।