पिछले साल से ही बॉलीवुड लगातार दो बड़े स्टार्स की फिल्मों की बॉक्स ऑफिस जंग देखता आ रहा है लेकिन अब जो खबर बॉलीवुड के गलियारों से आ रही है वो सबको चौंकाकर रख देगी। सुनने में आ रहा है कि सलमान खान अपनी सुपरहिट फिल्म किक का सीक्वल बनाने की तैयारी कर रहे हैं। जिसकी स्क्रिप्ट पर अभी काम चल रहा है। मीडिया के सामने इस खबर पर बहुत जल्द ही आधिकारिक मुहर लग सकती है।
अगर एक एंटरटेनमेंट साइट का हवाला दिया जा जाए तो उसके मुताबिक किक-2 के प्रोड्यूसर साजिद नडियाडवाला ने अभी से साल 2019 का क्रिसमस अपनी फिल्म के लिए बुक कर लिया है। अगर यह खबर वाकई सही निकलती है तो पूरे बॉलीवुड के सामने एक बड़ी परेशानी आ जायेगी क्योंकि यह हम सब जानते हैं कि आमिर खान अक्सर अपनी फिल्म को क्रिसमस के मौके पर रिलीज करते हैं। अब अगर सलमान खान की किक-2 2019 के मौके पर आयेगी तो आमिर खान की फिल्म का क्या होगा ? क्या दोनों स्टार एक दूसरे के आमने-सामने होंगो या फिर दोनों आपस में बात करते कुछ सुलाह कर लेंगे ?

हालांकि हम आपको बता दें कि आमिर खान की अभी किसी भी नई फिल्म की घोषणा नहीं हुई है, जो कि साल 2019 के क्रिसमस पर रिलीज होगी। वो इस समय अपनी फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान की शूटिंग में बिजी है, जो कि अगले साल रिलीज होनी है। इसके बाद वो अपनी नई फिल्म की शूटिंग करेंगे, जिसमें वो राकेश शर्मा का किरदार निभायेंगे। राकेश शर्मा वो पहले भारतीय थे, जिसने अंतरिक्ष की उड़ान भरी थी।
बॉलीवुड दुनिया से जुड़ी जानकारियां जानने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें। साथ ही को यह खबर कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बतायें। आपके सहयोग के लिए बॉलीवुड खबरें टीम आपका शुक्रिया करती है और हम आशा करते हैं के आपका दिन शुभ रहे।