एक समय था जब बॉलीवुड में कटरीना कैफ का बोलबाला हुआ करता था। एक के बाद एक उनकी लगभग सारी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट होती जा रही थीं और फिल्म प्रोड्यूसर्स की भीड़ उनके घर के बाहर लगी रहती थी। लेकिन वो कहते हैं न किसी का भी वक्त हमेशा एक जैसा नहीं रहता है। समय बदला कटरीना की फिल्मों का सुपरहिट होना भी बदला, इस समय वो अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही हैं। हांलाकि इस बीच एक ऐक्ट्रेस है जिसने बॉलीवुड की दूसरी कटरीना बनने का दमखम दिखाया है। फिल्म प्रोड्यूसर्स इस समय उसके पीछे अपनी फिल्मों को करने के लिए भीड़ लगाये खड़े हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि हम किसी बात कर रहे हैं तो वो हीरोइन है जैकलीन फर्नांडिस। फोटो सम्भार:- Google Images
जी हां, जैकलीन फर्नांडिस इस समय बॉलीवुड की ऐसी हीरोइन हैं, जिनके पास बॉलीवुड की सबसे एंटीसिपेटिड फिल्में हैं। जिनका इंतजार लोगों के बीच बेसब्री से हो रहा है। इसके अलावा इस समय उनके पास फिल्मों की भरमार है। तो चलिए आपको बताते हैं जैकलीन फर्नांडिस की आने वाली 4 फिल्में जो उन्हें बॉलीवुड की नई कटरीना कैफ बनाने वाली हैं।
1) अ जैंटलमेन: फोटो सम्भार:- YouTube
सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ आने वाली जैकलीन फर्नांडिस की अ जैंटलमेन का ट्रेलर कुछ दिनों पहले ही रिलीज किया गया था। जिसके बाद ऐसी भविष्यवाणी की जा रही है कि यह फिल्म जरुर 100 करोड़ क्लब में एंट्री लेगी। फिल्म में हर वो मसाला है जो इसे सुपरहिट बनायेगा।
2) जुड़वां 2: फोटो सम्भार:- Google Images
डायरेक्टर डेविड धवन की आने वाली फिल्म जुड़वां 2 को लेकर लोगों में किस तरह का उत्साह है यह बताने की जरुरत नहीं है। हर कोई वरुण धवन, जैकलनी फर्नांडिस और तापसी पन्नु की तिकड़ी को बड़ी स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब है
3) ड्राइव: फोटो सम्भार:- India Today
फिल्म ड्राइव में जैकलीन फर्नांडिस क साथ पहली बार नजर आयेंगे कलाकार सुशांत सिंह राजपूत। यह फिल्म डायरेक्टर तरुण मनसुखानी बना रहे हैं, जिसको प्रोड्यूस करण जौहर कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह फिल्म एक एक्शन-कॉमेडी होगी। कुछ समय पहले ही इस फिल्म का ऐलान किया गया है।
4) रेमो डिसूजा की डांसिग फिल्म: फोटो सम्भार:- mazale
आपको बता दें कि सलमान खान की नई फिल्म भी जैकलीन फर्नांडिस की झोली में जा गिरी है। जिसको डायरेक्टर रेमो बनायेंगे। बताया जा रहा है कि इसमें लोगों को जबरदस्त डांस देखने को मिलेगा। अब आप सोच ही सकते हैं कि जिस फिल्म में सलमान खान खुद होंगे, उसका सुपरहिट होना तो तय है।
तो दोस्तों आपको क्या लगता है ? अगर बॉक्स ऑफिस पर यह चारों फिल्में सुपरहिट साबित होती हैं तो क्या अपनी जैकलीन बॉलीवुड में शीर्ष की अभिनेत्री की जगह हासिल कर पायेंगी ? क्या लोग उन्हें नई कटरीना के रुप में स्वीकार कर पायेंगे ? हमें कमेंट करके जरुर बतायें।
बॉलीवुड दुनिया से जुड़ी जानकारियां जानने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें। साथ ही को यह खबर कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बतायें। आपके सहयोग के लिए बॉलीवुड खबरें टीम आपका शुक्रिया करती है और हम आशा करते हैं के आपका दिन शुभ रहे।