सलमान खान के साथ आजतक कई हीरोइनों ने काम किया है। उनमें से कई हीरोइनों को बॉलीवुड में काफी अच्छी पहचान मिली तो कई इंडस्ट्री से गायब ही हो गई हैं। सलमान खान के साथ काम करने वाली इन्ही हीरोइनों में से एक हैं नम्रता शिरोडकर जिन्होंने सल्लू की फिल्म जब प्यार किसी से होता है के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था। हालांकि उनका फिल्मी करियर बहुत लम्बा नहीं हो पाया लेकिन अपने छोटे से करियर में उन्होंने वास्तव जैसी यादगार फिल्म दी थी।
हाल में उनकी नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जिसमें वो एकदम जुदा दिखाई दे रही हैं। इन नई तस्वीरों में नम्रता ने अपने बालों को एक दम छोटा करवा लिया है। उनके इन छोटे बालों की असलियत कोई भी नहीं जानता है। कुछ मीडिया रिपोर्टस ने यह बताया है कि उन्होंने यह फैसला अपनी धार्मिक आस्था के कारण लिया है, तो कुछ का कहना है कि उनको कैंसर जैसी बीमारी है। जिसके इलाज के चलते उन्होंने यह फैसला लिया है लेकिन असलियत तो केवल नम्रता को ही पता है।
आपको बता दें कि नम्रता साल 1993 में मिस इंडिया का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं। उसके साथ वो साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की बीबी हैं। महेश के साथ उनकी मुलाकात एक फिल्म के सेट पर हुई थी, जिसके बाद उनकी प्रेमकहानी शुरु हुई। इस प्रेमकहानी का अंत शादी के मंडप पर जाकर हुआ। चलिए हम तो यही कहना चाहेंगे कि नम्रता के छोटे बालों की सच्चाई जल्द से जल्द लोगों के सामने आये। साथ ही हम यह भी दुआ करेंगे कि उनको कैंसर जैसी बीमारी न हो, जैसा कि मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है।
बॉलीवुड दुनिया से जुड़ी जानकारियां जानने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें। साथ ही को यह खबर कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बतायें। आपके सहयोग के लिए बॉलीवुड खबरें टीम आपका शुक्रिया करती है और हम आशा करते हैं के आपका दिन शुभ रहे।